शिमला: सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज हिमाचल कैबिनेट की बैठक प्रदेश सचिवालय में हो रही है. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय होने की उम्मीद है. आगामी नगर निगम चुनाव पार्टी चुनाव चिन्ह पर करवाने के लिए नियमों में बदलाव किए जाने आवश्यक हैं. कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूरी दी जा सकती है.
कैबिनेट बैठक में विधानसभा में पेश होने वाले बजट को भी मंजूरी दी जा सकती है. साथ ही कुछ अध्यादेशों को भी विधानसभा में पेश करने के लिए हरी झंडी मिल सकती है. कैबिनेट में शिक्षा, परिवहन व स्वास्थ्य संबंधी फैसले हो सकते हैं. कैबिनेट बैठक में हिमाचल में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी.
'सरकार भी पूरी तैयारी के साथ सदन में प्रवेश करना चाहेगी'
विधानसभा के बजट सत्र में पार्टी किस प्रकार का रुख अपनाएगी. इस पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है. इस बार विधानसभा का सत्र हंगामेदार होने की उम्मीद है. ऐसे में सरकार भी पूरी तैयारी के साथ सदन में प्रवेश करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: सिंचाई नहरों का हाल बेहाल, पानी की गिरती गुणवत्ता से किसान परेशान