ETV Bharat / state

हिमाचल बजट 2021: सीएम ने 50,192 करोड़ का बजट किया पेश...टैक्स फ्री है बजट - हिमाचल बजट लाइव अपडेट

हिमाचल बजट
हिमाचल बजट
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 10:29 AM IST

Updated : Mar 6, 2021, 7:30 PM IST

14:10 March 06

ट्रैक्स फ्री बजट किया पेश

वीडियो

सीएम ने 50,192 करोड़ का बजट पेश किया....बजट टैक्स फ्री है. सौ रुपये में से वेतन पर 25.31 रुपये, पेंशन पर 14.11, ब्याज की अदायगी पर 10 रुपये, लोन पर 6.64 रुपये खर्च होंगे. इस तरह विकास के लिए 43.94 रुपये बचेंगे.

13:36 March 06

बजट में बंपर नौकरियों की घोषणा

हिमाचल बजट
फोटो

शिक्षकों के 4 हजार पद भरे जाएंगे.

शिक्षा विभाग में 8 हजार मल्टी टास्क वर्कर.

जल शक्ति विभाग में 4000 पैरा फिटर, पंप ऑपरेटर आदि के पद भरेंगे.

2021-22 में 30 हजार से अधिक कार्यमूलक पद भरने का लक्ष्य.

13:17 March 06

सदन में हल्का-फुल्का हुआ माहौल

हिमाचल बजट
फोटो

बजट भाषण पढ़ रहे सीएम से नेता प्रतिपक्ष मुकेश ने बोला कि आपने बड़ी देर से शेर नहीं पढ़ा. इस पर सीएम ने कहा, मेरे पास शेर उपलब्ध है, सुनो...

  • मुझसे नफरत करने वाले कमाल का हुनर रखते हैं...
  • मुझे देखना भी नहीं चाहते और नजर मुझ पर ही रखते हैं

इस पर सदन में खूब हंसी गूंजी

13:07 March 06

परिवहन निगम को 377 करोड़ का बजट

हिमाचल बजट
फोटो
  • 200 नई बसें खरीदी जाएंगी.

12:52 March 06

अटल टनल के पास बनेगी पार्किंग

हिमाचल बजट
फोटो
  • प्रदेश की पांच बड़ी गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश होगी.
  • अटल टनल के पास जून 2021 तक पार्किंग व अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा
  • हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत पर्यटन के विकास में कार्य किया. अटल टनल शुरू होने से लाहौल में पर्यटकों की आमद मे बढ़ोतरी हुई है. पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विशेष कार्य किए जाएंगे, ताकि स्थानीय उत्पादों को भी प्रमोट किया जा सके.
  • बीबीएन में नई टाउनशिप स्थापित करने के लिए प्राइवेट सेक्टर को प्रोतसाहित किया जाएगा.

12:50 March 06

ऊर्जा क्षेत्र में सीएम के बड़े ऐलान

हिमाचल बजट
फोटो
  • 2021-22 में नई विद्युत परियोजनाएं के शुरू होने की उम्मीद.
  • स्वर्ण जयंती उर्जा नीति शुरू की जाएगी. उर्जा दृष्टि पत्र घोषित किया जाएगा.
  • सरकार सभी उपभोगताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने की कोशिश कर रही है.
  • बिजली आपूर्ति के लिए नई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी.
  • कम वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे किया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन सेवा भी जारी की जाएगी, ताकि तुरंत सूचना मिलने पर समस्या का समाधान किया जाएगा.
  • पांगी लाहौल और स्पिति में विद्युत सप्लाई की समस्या से निपटने के लिए काम किया जाएगा, सौर उर्जा पर ध्यान दिया जाएगा.
  • 2021-22 में 24 क्लीन एनर्जी के लिए 10 नए सब स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए कुल 413 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा.

12:45 March 06

मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना की बढ़ी परियोजना लागत

हिमाचल बजट
फोटो

मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना को ऑनलाइन कर दिया गया है. इस योजना के तहत अब परियोजना लागत की सीमा को 60 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ करने की घोषणा की गई है. योजना में अच्छे रुझान को देखते हुए निर्णय लिया. इस योजना पर 2021-22 में 100 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा

भारत सरकार द्वारा एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत सभी 12 जिलों के लिए एक एक उत्पाद स्वीकृत कर दिया गया है. खिलौना निर्माण कल्स्टर स्थापित करने की घोषणा

12:43 March 06

निवेश की संभावनाओं पर अध्ययन

हिमाचल बजट
फोटो

ऊना जिला में बल्क ड्रग फार्मा पार्क की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार कोशिश कर रही है. हिमाचल प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर प्रदेश सरकार बारिकी से अध्ययन कर रही है. नालागढ़ में 3 से 5 हजार करोड़ रुपए का निवेश और 10 हजार रोजगार की उम्मीद. रोजगार सृजन के प्रदेश सरकार कोशिश कर रही है. रोजगार के संदर्भ में नए इक्को सिस्टम को विकसित किया जा रहा है.

12:43 March 06

आपदा प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए 800 करोड़

आपदा प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए 800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से चलाई जा रही योजना में हिमाचल को शामिल किया गया है. भारत सरकार इस साल 409 करोड़ रुपए देगी. इससे प्रदेश में आपदा के दौरान होने वाले संभावित नुकसान को कम करने की कोशिश की जाएगी. 

12:41 March 06

4 मलयोजनाओं के लिए 200 करोड़ का प्रावधान

हिमाचल बजट
फोटो

प्रदेश में 4 मल निकासी योजनाओं को चलाया जा रहा है. इनपर 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है. धर्मशाला शहर में एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य भी शुरू होगा. धर्मशाला में 60 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. भवन मानचित्रों की जांच सॉफ्टवेयर से कराने के लिए कार्य किया जाएगा.  

12:40 March 06

नव गठित निगमों को मिलेगा 1-1 करोड़

हिमाचल बजट
फोटो

शहरी निकायों के सही संचालन के लिए नए पद सृजित किए जाएंगे. नव गठित नगर निगमों को 1 करोड़ प्रति नगर निगम दिया जाएगा. शिमला जल प्रबंधन निगम के माध्यम से लगभग 54 हजार करोड़ से किए कार्यों को इस साल जनता को समर्पित किया जाएगा. शिमला में 24 घंटे पानी सप्लाई के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश को 13 लाख घरों को नल कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं.

12:36 March 06

बढ़ाया गया मानदेय

राजस्व विभाग के अंशकालीन कर्मियों के मानदेय में 300 रुपये की बढ़ोतरी. नम्बरदारों  का मानदेय भी 300 रुपये प्रतिमाह बढ़ा. जल गार्डों का मानदेय भी 300 रुपये बढ़ाया गया

12:24 March 06

स्वास्थ्य के लिए 3016 करोड़ का बजट रखा गया

PG डॉक्टर्स, सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स व जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के स्टाइपेंड में 5 हजार प्रतिमाह की बढ़ोतरी. बच्चों में अनिमिया जैसी बिमारी को खत्म करने के लिए प्लान बनाया जाएगा. यह नीति आयोग के साथ मिलकर तैयार किया जाएगा. कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए PET स्कैन आईजीएमसी में स्थापित की जाएगी. टांडा और अन्य अस्पतालों में आधुनिक मशीनों के लिए 70 करोड़.  चम्याणा अस्पातल और आईजीएमी के न्यू ओपीडी ब्लॉक के साथ ट्रामा सेंटर को इस साल शुरू कर दिया जाएगा. 772 करोड़ स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार के लिए खर्च किया जाएगा. 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अनाथ बच्चों को बिना अंशदान के हिमकेयर में शामिल किया जाएगा.

12:18 March 06

मेधा प्रोत्साहन योजना के लिए 50 लाख का प्रावधान

फोटो
हिमाचल बजट
फोटो

मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग के लिए 50 लाख का प्रावधान. 25 करोड़ रूपए का प्रावधान ई-लर्निंग के लिए किया जाएगा. जिसमें लैपटॉप का विकल्प छात्रों को दिया जाएगा. 100 अन्य स्कूलों में सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा. एसएमसी का मानदेय 500 रुपए प्रतिमाह बढ़ाया गया. आईटी शिक्षकों के मानदेय में 500 रुपए की बढ़ोतरी. मिड-डे मील वर्कर का मानदेय 300 रुपए बढ़ा.

12:18 March 06

शिक्षा के लिए 8024 करोड़ का बजट

हिमाचल बजट
फोटो

साइंस लर्निंग और क्रियेटिविटी सेंटर जनता को समर्पित किया जाएगा. भारत सरकार और जर्मन एजेंसी के सहयोग से प्रदेश में डीजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी. प्रदेश के 70 प्लास्टिक वेस्ट मशीन स्थापित की जाएंगी. जो प्लास्टिक वेस्ट से टाइल बनाएंगी. स्कूलों में मैथ लैब की शुरूआत की जाएगी. हिमदर्पण शिक्षा पोर्टल शुरू किया जाएगा. छात्रों के विकास के लिए टूर्नामेंट में डाइट मनी दो गुना करने की घोषणा की गई. SMC के तहत नियुक्त शिक्षकों के मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी

12:09 March 06

स्वयं सहायता समूहों को विशेष निधि की घोषणा

हिमाचल बजट
फोटो

राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका के तहत 1 हजार 500 स्वयं सहायता समूहों को विशेष निधि की घोषणा. ऐसे स्वयं सहायता समूह जो पांच लाख तक का ऋण लेना चाहते हैं उनको 2 लाख तक का ऋण इसी आधार पर दिया जाएगा. सर्वश्रेष्ठ 100 स्वयं सहायता समूहों को विशेष सहायता दी जाएगी.

महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रोतसाहित करने के लिए विशेष कार्य किया जाएगा. मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना के तहत 1000 प्रशिक्षण और दीन दयाल योजना के तहत 1000 को नौकरी. इसके साथ ही 14 हजार हैक्टेयर भूमि पर पौधा रोपण का लक्ष्य.

12:01 March 06

गौसेवा के लिए दूध में 2 रुपये की बढ़ोतरी

स्वर्ण जयंती समृध योजना पर 7 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे. मधुमक्खी पालन को समृद्धी के लिए राज्य मधुमक्खी बोर्ड के गठन की घोषणा. बागवानी के लिए 543 करोड़ का प्रावधान किया गया है. पशुपालकों के लिए 3 जोनल अस्पताल 10 वैटनरी अस्पताल. इसके लिए इस वर्ष 5 करोड़ उपलब्ध करवाए जाएंगे.  

गौसेवा के लिए दूध में 2 रूपए की बढ़ोतरी. मच्छली उतपादकों के लिए अत्याधुनिक मच्छली क्रय विक्रय केंद्र खोले जाएंगे. शिमला और कांगड़ा में निजी क्षेत्र में एक एक इकाई स्थापित की जाएगी. किसान परिवार एक समग्र इकाई है. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए विशेषज्ञ कमेटी का गठन किया जाएगा. ग्राम पंचायतों की संख्या 3615 हो गई है. सभी नई पंचायतों पंचायत भवनों निर्माण को प्राथमिकता. केंद्र से प्राप्त 409 करोड़ ग्रामीण विकास के लिए खर्च होंगे. पंचवटी योजना के तहत 364 स्थानों पर भूमि का चयन कर लिया है.

12:00 March 06

सीएम के बजट भाषण की बड़ी बातें

2021 से सभी क्लास वन और टू अधिकारियों को अपनी संपत्ती का ब्यौरा ऑनलाइन भरना होगा. राशन की दुकानों पर बायौमैट्रिक ट्रांजेक्शन से कार्य होगा. पहाड़ी दालों और परंपरागत फसलों के बीजों के लिए विशेष योजना शुरू की जाएगी. प्रदेश के कृषि और बागवानी विश्वविद्यालयों में 50 करोड़ का अनुसंधान कोष स्थापित किया जाएगा. किसानों और बागवानों की सहायता के लिए 20 मंडिया का आधुनिकीकरण किया जाएगा और ई-व्यवस्था से जोड़ा जाएगा.  

फूलों के व्यापार को एग्रीकलचर और हॉल्टीकलचर के लिए एक्ट में शामिल किया जाएगा. हिमकैग योजना पर 83 करोड़ रूपए व्यय किए जाएंगे. 4 हजार हैक्टेयर भूमि को सिंचाई उपलब्ध करवाई जाएगी. बागवानी के लिए 5 लाख पौधों का आयात किया जाएगा. सीए स्टोर और पैकहाउस का निर्मण किया जाएगा. स्ब ट्रॉपिकल क्षेत्र में बागवानी को शिवा प्रोजेक्ट के तहत बढ़ोतरी दी जाएगी.  

11:38 March 06

दूध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर

  • एन्टी हेल नेट योजना में अनुदान पर 60 करोड़ खर्च होंगे.
  • स्टेट मधुमक्खी बोर्ड की स्थापना होगी.
  • 2 रुपये बढ़ा दूध खरीद मूल्य.
  • मिल्कफेड को दिया जाएगा 28 करोड़ का अनुदान.

11:33 March 06

फूल व्यापार से जुड़े लोगों के लिए अच्छी खबर

  • किसान का बेटा हूं खेती करना मेरा कर्म है:CM
  • अपने साथ दूसरों का पेट भरना मेरा धर्म है: CM
  • पराला में कन्सन्ट्रेट एप्पल जूस सयंत्र स्थापित किया जाएगा: CM
  • फूलों के व्यापार को APMC एक्ट में शामिल किया जाएगा: सीएम

11:28 March 06

गृहणी सुविधा योजना और अमोल पालेकर खेती योजना पर सीएम ने कहा

हिमाचल बजट
फोटो
  • गृहणी सुविधा योजना में 2.92 लाख गैस कनेक्शन बांटे. इस बार योजना पर 20 करोड़ खर्च होंगे.
  • हिमाचल पहला राज्य जहां सरकार ने हर घर को गैस चूल्हा दिया.
  • जायका परियोजना अब सभी 12 जिलों में चलेगी. अभी ये 5 जिलों में है.
  • सुभाष पालेकर खेती योजना से इस बार 50 हजार और किसानों को जोड़ा जाएगा.
  • 2021 22 में इसके लिए 20 करोड़ का बजट.

11:22 March 06

सीएम पर सुक्खू का तंज

हिमाचल बजट
फोटो
  • महिला मंडलों और युवक मंडलों व स्वयं सहायता समूहों को विधायक अपनी निधि में से 50 हजार रुपये दे सकेंगे.
  • कोरोना काल में सभी मंत्रियों विधायकों ने एक साल तक 30 फीसदी वेतन का अंशदान किया था. अब अप्रैल 2021 से ये कटौती नहीं होगी.
  • सीएम के अशार पर सुखविंद्र सुक्खू का तंज
  • कहा: आप अच्छी शायरी कर रहे हैं.

11:19 March 06

विधायक प्राथमिकता बढ़ाई गई

  • 2021-22 के लिए विकास परिव्यय को दुगना किया.
  • विधायक प्राथमिकता को 120 से 135 करोड़ रुपये किया.
  • विधायक प्राथमिकता निधी 1.80 करोड़ रुपये हुई. पहले ये पौने दो करोड़ थी.

11:15 March 06

सीएम ने बजट भाषण में कहा

  • योजना विभाग का नाम बदलकर नीति विभाग रखने का प्रस्ताव
  • 15वें वित्त आयोग ने दी है उदार सहायता
  • सीएम ने आयोग का आभार जताया

11:11 March 06

आर्थिक मोर्चे पर रिकवरी: सीएम

  • 25 जनवरी को पूर्ण राजयत्व के स्वर्ण जयंती यानी 50 वर्ष पूरे किए: सीएम
  • भविष्य का दृष्टि पत्र तैयार करेंगे: सीएम
  • सीएम ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर रिकवरी दिख रही है
  • वी शेप में ग्रोथ आ रही है: सीएम
  • हिमाचल की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से 56 हजार अधिक: सीएम

11:09 March 06

पेपरलेस बजट पढ़ रहे सीएम जयराम

11:03 March 06

सीएम का बजट भाषण शुरू

10:52 March 06

पेपरलेस होगा बजट, स्क्रीन से भाषण पढ़ेंगे सीएम

बजट पेश करने का बाद सीएम विधानसभा में ही मीडिया से भी बात करेंगे. देश की पहली ई विधानसभा में आज भी बजट पेपरलेस होगा. ये विधानसभा में दूसरा पेपरलेस बजट होगा. सीएम जयराम अपने टेबल पर लगी टच स्क्रीन को स्क्रॉल कर बजट भाषण पढ़ेंगे.

10:14 March 06

सीएम जयराम आज 2021-22 का बजट पेश कर रहे हैं

सीएम जयराम आज 2021-22 का बजट पेश करेंगे. सीएम जयराम अपने कार्याकाल का चौथा बजट पेश करेंगे. बजट के पचास हजार करोड़ के आस-पास रहने का अनुमान है.

14:10 March 06

ट्रैक्स फ्री बजट किया पेश

वीडियो

सीएम ने 50,192 करोड़ का बजट पेश किया....बजट टैक्स फ्री है. सौ रुपये में से वेतन पर 25.31 रुपये, पेंशन पर 14.11, ब्याज की अदायगी पर 10 रुपये, लोन पर 6.64 रुपये खर्च होंगे. इस तरह विकास के लिए 43.94 रुपये बचेंगे.

13:36 March 06

बजट में बंपर नौकरियों की घोषणा

हिमाचल बजट
फोटो

शिक्षकों के 4 हजार पद भरे जाएंगे.

शिक्षा विभाग में 8 हजार मल्टी टास्क वर्कर.

जल शक्ति विभाग में 4000 पैरा फिटर, पंप ऑपरेटर आदि के पद भरेंगे.

2021-22 में 30 हजार से अधिक कार्यमूलक पद भरने का लक्ष्य.

13:17 March 06

सदन में हल्का-फुल्का हुआ माहौल

हिमाचल बजट
फोटो

बजट भाषण पढ़ रहे सीएम से नेता प्रतिपक्ष मुकेश ने बोला कि आपने बड़ी देर से शेर नहीं पढ़ा. इस पर सीएम ने कहा, मेरे पास शेर उपलब्ध है, सुनो...

  • मुझसे नफरत करने वाले कमाल का हुनर रखते हैं...
  • मुझे देखना भी नहीं चाहते और नजर मुझ पर ही रखते हैं

इस पर सदन में खूब हंसी गूंजी

13:07 March 06

परिवहन निगम को 377 करोड़ का बजट

हिमाचल बजट
फोटो
  • 200 नई बसें खरीदी जाएंगी.

12:52 March 06

अटल टनल के पास बनेगी पार्किंग

हिमाचल बजट
फोटो
  • प्रदेश की पांच बड़ी गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश होगी.
  • अटल टनल के पास जून 2021 तक पार्किंग व अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा
  • हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत पर्यटन के विकास में कार्य किया. अटल टनल शुरू होने से लाहौल में पर्यटकों की आमद मे बढ़ोतरी हुई है. पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विशेष कार्य किए जाएंगे, ताकि स्थानीय उत्पादों को भी प्रमोट किया जा सके.
  • बीबीएन में नई टाउनशिप स्थापित करने के लिए प्राइवेट सेक्टर को प्रोतसाहित किया जाएगा.

12:50 March 06

ऊर्जा क्षेत्र में सीएम के बड़े ऐलान

हिमाचल बजट
फोटो
  • 2021-22 में नई विद्युत परियोजनाएं के शुरू होने की उम्मीद.
  • स्वर्ण जयंती उर्जा नीति शुरू की जाएगी. उर्जा दृष्टि पत्र घोषित किया जाएगा.
  • सरकार सभी उपभोगताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने की कोशिश कर रही है.
  • बिजली आपूर्ति के लिए नई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी.
  • कम वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे किया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन सेवा भी जारी की जाएगी, ताकि तुरंत सूचना मिलने पर समस्या का समाधान किया जाएगा.
  • पांगी लाहौल और स्पिति में विद्युत सप्लाई की समस्या से निपटने के लिए काम किया जाएगा, सौर उर्जा पर ध्यान दिया जाएगा.
  • 2021-22 में 24 क्लीन एनर्जी के लिए 10 नए सब स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए कुल 413 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा.

12:45 March 06

मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना की बढ़ी परियोजना लागत

हिमाचल बजट
फोटो

मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना को ऑनलाइन कर दिया गया है. इस योजना के तहत अब परियोजना लागत की सीमा को 60 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ करने की घोषणा की गई है. योजना में अच्छे रुझान को देखते हुए निर्णय लिया. इस योजना पर 2021-22 में 100 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा

भारत सरकार द्वारा एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत सभी 12 जिलों के लिए एक एक उत्पाद स्वीकृत कर दिया गया है. खिलौना निर्माण कल्स्टर स्थापित करने की घोषणा

12:43 March 06

निवेश की संभावनाओं पर अध्ययन

हिमाचल बजट
फोटो

ऊना जिला में बल्क ड्रग फार्मा पार्क की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार कोशिश कर रही है. हिमाचल प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर प्रदेश सरकार बारिकी से अध्ययन कर रही है. नालागढ़ में 3 से 5 हजार करोड़ रुपए का निवेश और 10 हजार रोजगार की उम्मीद. रोजगार सृजन के प्रदेश सरकार कोशिश कर रही है. रोजगार के संदर्भ में नए इक्को सिस्टम को विकसित किया जा रहा है.

12:43 March 06

आपदा प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए 800 करोड़

आपदा प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए 800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से चलाई जा रही योजना में हिमाचल को शामिल किया गया है. भारत सरकार इस साल 409 करोड़ रुपए देगी. इससे प्रदेश में आपदा के दौरान होने वाले संभावित नुकसान को कम करने की कोशिश की जाएगी. 

12:41 March 06

4 मलयोजनाओं के लिए 200 करोड़ का प्रावधान

हिमाचल बजट
फोटो

प्रदेश में 4 मल निकासी योजनाओं को चलाया जा रहा है. इनपर 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है. धर्मशाला शहर में एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य भी शुरू होगा. धर्मशाला में 60 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. भवन मानचित्रों की जांच सॉफ्टवेयर से कराने के लिए कार्य किया जाएगा.  

12:40 March 06

नव गठित निगमों को मिलेगा 1-1 करोड़

हिमाचल बजट
फोटो

शहरी निकायों के सही संचालन के लिए नए पद सृजित किए जाएंगे. नव गठित नगर निगमों को 1 करोड़ प्रति नगर निगम दिया जाएगा. शिमला जल प्रबंधन निगम के माध्यम से लगभग 54 हजार करोड़ से किए कार्यों को इस साल जनता को समर्पित किया जाएगा. शिमला में 24 घंटे पानी सप्लाई के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश को 13 लाख घरों को नल कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं.

12:36 March 06

बढ़ाया गया मानदेय

राजस्व विभाग के अंशकालीन कर्मियों के मानदेय में 300 रुपये की बढ़ोतरी. नम्बरदारों  का मानदेय भी 300 रुपये प्रतिमाह बढ़ा. जल गार्डों का मानदेय भी 300 रुपये बढ़ाया गया

12:24 March 06

स्वास्थ्य के लिए 3016 करोड़ का बजट रखा गया

PG डॉक्टर्स, सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स व जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के स्टाइपेंड में 5 हजार प्रतिमाह की बढ़ोतरी. बच्चों में अनिमिया जैसी बिमारी को खत्म करने के लिए प्लान बनाया जाएगा. यह नीति आयोग के साथ मिलकर तैयार किया जाएगा. कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए PET स्कैन आईजीएमसी में स्थापित की जाएगी. टांडा और अन्य अस्पतालों में आधुनिक मशीनों के लिए 70 करोड़.  चम्याणा अस्पातल और आईजीएमी के न्यू ओपीडी ब्लॉक के साथ ट्रामा सेंटर को इस साल शुरू कर दिया जाएगा. 772 करोड़ स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार के लिए खर्च किया जाएगा. 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अनाथ बच्चों को बिना अंशदान के हिमकेयर में शामिल किया जाएगा.

12:18 March 06

मेधा प्रोत्साहन योजना के लिए 50 लाख का प्रावधान

फोटो
हिमाचल बजट
फोटो

मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग के लिए 50 लाख का प्रावधान. 25 करोड़ रूपए का प्रावधान ई-लर्निंग के लिए किया जाएगा. जिसमें लैपटॉप का विकल्प छात्रों को दिया जाएगा. 100 अन्य स्कूलों में सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा. एसएमसी का मानदेय 500 रुपए प्रतिमाह बढ़ाया गया. आईटी शिक्षकों के मानदेय में 500 रुपए की बढ़ोतरी. मिड-डे मील वर्कर का मानदेय 300 रुपए बढ़ा.

12:18 March 06

शिक्षा के लिए 8024 करोड़ का बजट

हिमाचल बजट
फोटो

साइंस लर्निंग और क्रियेटिविटी सेंटर जनता को समर्पित किया जाएगा. भारत सरकार और जर्मन एजेंसी के सहयोग से प्रदेश में डीजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी. प्रदेश के 70 प्लास्टिक वेस्ट मशीन स्थापित की जाएंगी. जो प्लास्टिक वेस्ट से टाइल बनाएंगी. स्कूलों में मैथ लैब की शुरूआत की जाएगी. हिमदर्पण शिक्षा पोर्टल शुरू किया जाएगा. छात्रों के विकास के लिए टूर्नामेंट में डाइट मनी दो गुना करने की घोषणा की गई. SMC के तहत नियुक्त शिक्षकों के मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी

12:09 March 06

स्वयं सहायता समूहों को विशेष निधि की घोषणा

हिमाचल बजट
फोटो

राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका के तहत 1 हजार 500 स्वयं सहायता समूहों को विशेष निधि की घोषणा. ऐसे स्वयं सहायता समूह जो पांच लाख तक का ऋण लेना चाहते हैं उनको 2 लाख तक का ऋण इसी आधार पर दिया जाएगा. सर्वश्रेष्ठ 100 स्वयं सहायता समूहों को विशेष सहायता दी जाएगी.

महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रोतसाहित करने के लिए विशेष कार्य किया जाएगा. मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना के तहत 1000 प्रशिक्षण और दीन दयाल योजना के तहत 1000 को नौकरी. इसके साथ ही 14 हजार हैक्टेयर भूमि पर पौधा रोपण का लक्ष्य.

12:01 March 06

गौसेवा के लिए दूध में 2 रुपये की बढ़ोतरी

स्वर्ण जयंती समृध योजना पर 7 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे. मधुमक्खी पालन को समृद्धी के लिए राज्य मधुमक्खी बोर्ड के गठन की घोषणा. बागवानी के लिए 543 करोड़ का प्रावधान किया गया है. पशुपालकों के लिए 3 जोनल अस्पताल 10 वैटनरी अस्पताल. इसके लिए इस वर्ष 5 करोड़ उपलब्ध करवाए जाएंगे.  

गौसेवा के लिए दूध में 2 रूपए की बढ़ोतरी. मच्छली उतपादकों के लिए अत्याधुनिक मच्छली क्रय विक्रय केंद्र खोले जाएंगे. शिमला और कांगड़ा में निजी क्षेत्र में एक एक इकाई स्थापित की जाएगी. किसान परिवार एक समग्र इकाई है. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए विशेषज्ञ कमेटी का गठन किया जाएगा. ग्राम पंचायतों की संख्या 3615 हो गई है. सभी नई पंचायतों पंचायत भवनों निर्माण को प्राथमिकता. केंद्र से प्राप्त 409 करोड़ ग्रामीण विकास के लिए खर्च होंगे. पंचवटी योजना के तहत 364 स्थानों पर भूमि का चयन कर लिया है.

12:00 March 06

सीएम के बजट भाषण की बड़ी बातें

2021 से सभी क्लास वन और टू अधिकारियों को अपनी संपत्ती का ब्यौरा ऑनलाइन भरना होगा. राशन की दुकानों पर बायौमैट्रिक ट्रांजेक्शन से कार्य होगा. पहाड़ी दालों और परंपरागत फसलों के बीजों के लिए विशेष योजना शुरू की जाएगी. प्रदेश के कृषि और बागवानी विश्वविद्यालयों में 50 करोड़ का अनुसंधान कोष स्थापित किया जाएगा. किसानों और बागवानों की सहायता के लिए 20 मंडिया का आधुनिकीकरण किया जाएगा और ई-व्यवस्था से जोड़ा जाएगा.  

फूलों के व्यापार को एग्रीकलचर और हॉल्टीकलचर के लिए एक्ट में शामिल किया जाएगा. हिमकैग योजना पर 83 करोड़ रूपए व्यय किए जाएंगे. 4 हजार हैक्टेयर भूमि को सिंचाई उपलब्ध करवाई जाएगी. बागवानी के लिए 5 लाख पौधों का आयात किया जाएगा. सीए स्टोर और पैकहाउस का निर्मण किया जाएगा. स्ब ट्रॉपिकल क्षेत्र में बागवानी को शिवा प्रोजेक्ट के तहत बढ़ोतरी दी जाएगी.  

11:38 March 06

दूध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर

  • एन्टी हेल नेट योजना में अनुदान पर 60 करोड़ खर्च होंगे.
  • स्टेट मधुमक्खी बोर्ड की स्थापना होगी.
  • 2 रुपये बढ़ा दूध खरीद मूल्य.
  • मिल्कफेड को दिया जाएगा 28 करोड़ का अनुदान.

11:33 March 06

फूल व्यापार से जुड़े लोगों के लिए अच्छी खबर

  • किसान का बेटा हूं खेती करना मेरा कर्म है:CM
  • अपने साथ दूसरों का पेट भरना मेरा धर्म है: CM
  • पराला में कन्सन्ट्रेट एप्पल जूस सयंत्र स्थापित किया जाएगा: CM
  • फूलों के व्यापार को APMC एक्ट में शामिल किया जाएगा: सीएम

11:28 March 06

गृहणी सुविधा योजना और अमोल पालेकर खेती योजना पर सीएम ने कहा

हिमाचल बजट
फोटो
  • गृहणी सुविधा योजना में 2.92 लाख गैस कनेक्शन बांटे. इस बार योजना पर 20 करोड़ खर्च होंगे.
  • हिमाचल पहला राज्य जहां सरकार ने हर घर को गैस चूल्हा दिया.
  • जायका परियोजना अब सभी 12 जिलों में चलेगी. अभी ये 5 जिलों में है.
  • सुभाष पालेकर खेती योजना से इस बार 50 हजार और किसानों को जोड़ा जाएगा.
  • 2021 22 में इसके लिए 20 करोड़ का बजट.

11:22 March 06

सीएम पर सुक्खू का तंज

हिमाचल बजट
फोटो
  • महिला मंडलों और युवक मंडलों व स्वयं सहायता समूहों को विधायक अपनी निधि में से 50 हजार रुपये दे सकेंगे.
  • कोरोना काल में सभी मंत्रियों विधायकों ने एक साल तक 30 फीसदी वेतन का अंशदान किया था. अब अप्रैल 2021 से ये कटौती नहीं होगी.
  • सीएम के अशार पर सुखविंद्र सुक्खू का तंज
  • कहा: आप अच्छी शायरी कर रहे हैं.

11:19 March 06

विधायक प्राथमिकता बढ़ाई गई

  • 2021-22 के लिए विकास परिव्यय को दुगना किया.
  • विधायक प्राथमिकता को 120 से 135 करोड़ रुपये किया.
  • विधायक प्राथमिकता निधी 1.80 करोड़ रुपये हुई. पहले ये पौने दो करोड़ थी.

11:15 March 06

सीएम ने बजट भाषण में कहा

  • योजना विभाग का नाम बदलकर नीति विभाग रखने का प्रस्ताव
  • 15वें वित्त आयोग ने दी है उदार सहायता
  • सीएम ने आयोग का आभार जताया

11:11 March 06

आर्थिक मोर्चे पर रिकवरी: सीएम

  • 25 जनवरी को पूर्ण राजयत्व के स्वर्ण जयंती यानी 50 वर्ष पूरे किए: सीएम
  • भविष्य का दृष्टि पत्र तैयार करेंगे: सीएम
  • सीएम ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर रिकवरी दिख रही है
  • वी शेप में ग्रोथ आ रही है: सीएम
  • हिमाचल की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से 56 हजार अधिक: सीएम

11:09 March 06

पेपरलेस बजट पढ़ रहे सीएम जयराम

11:03 March 06

सीएम का बजट भाषण शुरू

10:52 March 06

पेपरलेस होगा बजट, स्क्रीन से भाषण पढ़ेंगे सीएम

बजट पेश करने का बाद सीएम विधानसभा में ही मीडिया से भी बात करेंगे. देश की पहली ई विधानसभा में आज भी बजट पेपरलेस होगा. ये विधानसभा में दूसरा पेपरलेस बजट होगा. सीएम जयराम अपने टेबल पर लगी टच स्क्रीन को स्क्रॉल कर बजट भाषण पढ़ेंगे.

10:14 March 06

सीएम जयराम आज 2021-22 का बजट पेश कर रहे हैं

सीएम जयराम आज 2021-22 का बजट पेश करेंगे. सीएम जयराम अपने कार्याकाल का चौथा बजट पेश करेंगे. बजट के पचास हजार करोड़ के आस-पास रहने का अनुमान है.

Last Updated : Mar 6, 2021, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.