शिमलाः हिमाचल प्रदेश में दसवीं कक्षा में पढ़ रहे 1.16 लाख छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. छात्रों को प्रमोट करने के लिए प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी कर दिए हैं. सभी शिक्षा उप-निदेशकों को 30 मई तक दसवीं के विद्यार्थियों को रोल ऑन आधार पर 11वीं में दाखिला देने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया था. 5 मई को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने दसवीं के सभी विद्यार्थियों को सीबीएसई की तर्ज पर प्रमोट करने का फैसला लिया था. इसके अलावा 12वीं कक्षा और कॉलेज की वार्षिक परीक्षाओं को आगामी आदेशों तक निलंबित करने का निर्णय भी मंत्रिमंडल की बैठक में हुआ था.
ऑनलाइन पढ़ाई पर दिया जाएगा ध्यान
स्कूल शिक्षा बोर्ड को दसवीं के विद्यार्थियों का परिणाम तैयार करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. मंगलवार को उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत कक्षाएं लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. कोरोना की दूसरी लहर के बीच फिलहाल विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही पढ़ाया जाएगा. ऐसे में विद्यार्थियों को अधिक से अधिक ऑनलाइन क्लास लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट में मिला दूसरे देशों का साथ, विदेशों से शिमला पहुंचे ऑक्सीजन सिलेंडर व कंसंट्रेटर