ETV Bharat / state

मुस्लिम हितैषी नहीं विरोधी है कांग्रेस सरकार, 1 साल में भी नहीं किया हज कमेटी और वक्फ बोर्ड का गठन- बिलाल शाह - Himachal BJP Minority Morcha targets Sukhu govt

हिमाचल प्रदेश में हज कमेटी और वक्फ बोर्ड के गठन को लेकर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बिलाल शाह ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. बिलाल शाह ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार के गठन हुए 1 साल का कार्यकाल हो गया, लेकिन अभी तक हज कमेटी का गठन नहीं किया है. पढ़ें पूरी खबर..

BJP Minority leader Bilal Shah Targeted Sukhu govt
बिलाल शाह ने हज कमेटी को लेकर सुक्खू सरकार पर साधा निशाना
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 9:33 PM IST

बिलाल शाह, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में हज कमेटी और वक्फ बोर्ड का गठन न होने पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार को मुस्लिम विरोधी कर दिया है. दरअसल, हिमाचल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बिलाल शाह ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन हुए 1 साल का कार्यकाल हो गया है, लेकिन अभी तक हज कमेटी का गठन नहीं किया है. जबकि हज यात्रा की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 20 दिसंबर आवेदन की अंतिम तिथि है.

बिलाल शाह ने कहा कि हिमाचल से हर साल मुस्लिम समुदाय के लोग हज के लिए जाते हैं. हज पर जाने वाले लोगों के लिए शिविर लगाए जाते हैं. उन्हें हज संबंधी जानकारी दी जाती है, फॉर्म भरने में कई दिक्कतें आती है तो उसकी मदद के लिए हज कमेटी रहती है, लेकिन हैरानी की बात है कि न तो अभी तक हज कमेटी के सदस्य नियुक्त हुए और न ही अध्यक्ष बनाया गया है. हालांकि केंद्र सरकार द्वारा एप्प लॉन्च की गई है, जिससे लोगों को हक संबंधी जानकारी मिल रही है. इसके अलावा अभी तक वक्फ बोर्ड का गठन तक नहीं किया गया है.

बिलाल शाह ने सरकार से जल्द से जल्द वक्फ बोर्ड और हज कमेटी का गठन करने की मांग की है. साथ ही कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रदेश की कमेटी का गठन कर लिया है. अब जल्द ही प्रदेश का दौरा करेंगे और कांग्रेस सरकार की मुस्लिम विरोधी नीतियों को लेकर मुस्लिम समाज मे जाएगी जिन्हें पार्टी के साथ जोड़ने का अभियान शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश मे मोदी सरकार ही ऐसी सरकार है जोकि सब को साथ लेकर और खास कर मुस्लिम उत्थान के लिए काम कर रही है. इसलिए 2024 लोकसभा चुनाव में फिर से केंद्र में मोदी सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें: विंटर सेशन से पहले सुखविंदर सरकार में फेरबदल के आसार, नए मंत्रियों को मिलेंगे विभाग, संतुलन साधेंगे सीएम सुक्खू

बिलाल शाह, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में हज कमेटी और वक्फ बोर्ड का गठन न होने पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार को मुस्लिम विरोधी कर दिया है. दरअसल, हिमाचल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बिलाल शाह ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन हुए 1 साल का कार्यकाल हो गया है, लेकिन अभी तक हज कमेटी का गठन नहीं किया है. जबकि हज यात्रा की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 20 दिसंबर आवेदन की अंतिम तिथि है.

बिलाल शाह ने कहा कि हिमाचल से हर साल मुस्लिम समुदाय के लोग हज के लिए जाते हैं. हज पर जाने वाले लोगों के लिए शिविर लगाए जाते हैं. उन्हें हज संबंधी जानकारी दी जाती है, फॉर्म भरने में कई दिक्कतें आती है तो उसकी मदद के लिए हज कमेटी रहती है, लेकिन हैरानी की बात है कि न तो अभी तक हज कमेटी के सदस्य नियुक्त हुए और न ही अध्यक्ष बनाया गया है. हालांकि केंद्र सरकार द्वारा एप्प लॉन्च की गई है, जिससे लोगों को हक संबंधी जानकारी मिल रही है. इसके अलावा अभी तक वक्फ बोर्ड का गठन तक नहीं किया गया है.

बिलाल शाह ने सरकार से जल्द से जल्द वक्फ बोर्ड और हज कमेटी का गठन करने की मांग की है. साथ ही कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रदेश की कमेटी का गठन कर लिया है. अब जल्द ही प्रदेश का दौरा करेंगे और कांग्रेस सरकार की मुस्लिम विरोधी नीतियों को लेकर मुस्लिम समाज मे जाएगी जिन्हें पार्टी के साथ जोड़ने का अभियान शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश मे मोदी सरकार ही ऐसी सरकार है जोकि सब को साथ लेकर और खास कर मुस्लिम उत्थान के लिए काम कर रही है. इसलिए 2024 लोकसभा चुनाव में फिर से केंद्र में मोदी सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें: विंटर सेशन से पहले सुखविंदर सरकार में फेरबदल के आसार, नए मंत्रियों को मिलेंगे विभाग, संतुलन साधेंगे सीएम सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.