ETV Bharat / state

दीप कमल चक्कर में बीजेपी की बैठक, सुरेश कश्यप ने गिनाई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां

चक्कर में बीजेपी की बैठक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की मौजूदगी में हुई. इस दौरान उन्होंने जयराम सरकार और मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि जयराम और मोदी सरकार डबल इंजन का काम कर रही है.

Suresh Kashyap
सुरेश कश्यप
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 7:17 AM IST

शिमला: भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन बीजेपी प्रदेश मुख्यालय दीप कमल चक्कर शिमला में किया गया. बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने की. उनके साथ बीजेपी प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल एवं विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अंशुल बंसल विशेष रूप में मौजूद रहे.

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि बीजेपी देश का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी 7,792 बूथों पर काम कर रही है. कुल मिलाकर प्रदेश में बीजेपी के पास 19 हजार पन्ना प्रमुख है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार डबल इंजन का काम कर रही है और पूरे देश और प्रदेश में चौतरफा विकास हो रहा है. उन्होंने कहा केंद्र में यूपीए की सरकार के समय देश पूरी दुनिया में भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था. रोज एक नया घोटाला सुनने को मिलता था.

सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद से देश की विश्व में एक अलग पहचान हुई है. सच में लगता है कि केंद्र की सरकार आम जनता की सरकार है. केंद्र ने पंक्ति में सबसे अंत में खड़े व्यक्ति के लिए योजनाएं बनाई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक सशक्त राष्ट्र बना है और विश्व में तीसरी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा है. भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और एक समय पर सबसे तेजी से बढ़ता हुआ देश बना.

सुरेश कश्यप ने कहा कि जो काम कांग्रेस और यूपीए अपने शासनकाल में नहीं कर पाई वह मोदी सरकार ने 6 सालों में ही कर दिखाया. देश से 370 और 35ए समाप्त हुआ. तीन तलाक की समाप्ति कर महिला सशक्तिकरण का काम हुआ.

सुरेश कश्यप ने कहा कि आने वाले समय में पंचायत चुनाव और सभी नगर निगम के चुनावों में विधि प्रकोष्ठ की अहम भूमिका रहने वाली है. वकील जनमानस के बीच एक राय बनाने वाली अहम कड़ी है और इन चुनावों में विधि प्रकोष्ठ बढ़ चढ़कर काम करने वाला है. उन्होंने कहा कि 2022 में एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी की प्रथा समाप्त होने जा रही है. अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सशक्त सरकार फिर से जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में बनने जा रही है.

शिमला: भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन बीजेपी प्रदेश मुख्यालय दीप कमल चक्कर शिमला में किया गया. बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने की. उनके साथ बीजेपी प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल एवं विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अंशुल बंसल विशेष रूप में मौजूद रहे.

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि बीजेपी देश का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी 7,792 बूथों पर काम कर रही है. कुल मिलाकर प्रदेश में बीजेपी के पास 19 हजार पन्ना प्रमुख है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार डबल इंजन का काम कर रही है और पूरे देश और प्रदेश में चौतरफा विकास हो रहा है. उन्होंने कहा केंद्र में यूपीए की सरकार के समय देश पूरी दुनिया में भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था. रोज एक नया घोटाला सुनने को मिलता था.

सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद से देश की विश्व में एक अलग पहचान हुई है. सच में लगता है कि केंद्र की सरकार आम जनता की सरकार है. केंद्र ने पंक्ति में सबसे अंत में खड़े व्यक्ति के लिए योजनाएं बनाई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक सशक्त राष्ट्र बना है और विश्व में तीसरी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा है. भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और एक समय पर सबसे तेजी से बढ़ता हुआ देश बना.

सुरेश कश्यप ने कहा कि जो काम कांग्रेस और यूपीए अपने शासनकाल में नहीं कर पाई वह मोदी सरकार ने 6 सालों में ही कर दिखाया. देश से 370 और 35ए समाप्त हुआ. तीन तलाक की समाप्ति कर महिला सशक्तिकरण का काम हुआ.

सुरेश कश्यप ने कहा कि आने वाले समय में पंचायत चुनाव और सभी नगर निगम के चुनावों में विधि प्रकोष्ठ की अहम भूमिका रहने वाली है. वकील जनमानस के बीच एक राय बनाने वाली अहम कड़ी है और इन चुनावों में विधि प्रकोष्ठ बढ़ चढ़कर काम करने वाला है. उन्होंने कहा कि 2022 में एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी की प्रथा समाप्त होने जा रही है. अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सशक्त सरकार फिर से जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में बनने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.