ETV Bharat / state

Hansraj Viral Audio: AAP ने भाजपा पर लगाए गुंडागर्दी के आरोप, विधानसभा उपाध्यक्ष से मांगा इस्तीफा - हिमाचल आम आदमी पार्टी

हिमाचल विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज (Himachal Assembly Deputy Speaker Hansraj) का एक ऑडियो वायरल (BJP MLA Hansraj viral audio) होने के बाद आम आदमी पार्टी ने उन पर निशाना साधा है. AAP ने हंसराज से उनके इस्तीफे की मांग (Surjeet Thakur on Hansraj viral audio) की है.

हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर
हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 3:39 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष और चुराह विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. हंसराज (Himachal Assembly Deputy Speaker Hansraj) का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ (BJP MLA Hansraj viral audio) है. जिसमें वे स्कूल के प्रिंसिपल को तबादले की धमकी दे रहे हैं. वहीं, इस ऑडियो के वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उनके इस्तीफे की मांग (Surjeet Thakur on Hansraj viral audio) की है.

हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि ऑडियो में जिस तरह विधायक प्रिंसिपल से बात कर रहे हैं, वह भाजपा के चरित्र को दर्शाता है. यही नहीं, विधायक हंसराज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नाम पर भी प्रिंसिपल को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं. सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्कूल में जाकर विद्यार्थी को थप्पड़ मारा था. उस समय भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की थी. लेकिन अब वह समय आ गया है जब उन पर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी भाजपा के विधायक कर्मचारियों को धमकी देकर गलत काम करने का दबाव बनाते हैं.

हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर.

सुरजीत ठाकुर ने जयराम ठाकुर से मांग की है कि वह तत्काल विधायक हंसराज पर कार्रवाई करें और उन्हें उपाध्यक्ष पद से बर्खास्त किया जाए. सुरजीत ठाकुर ने कहा कि सत्ता की हनक में बीजेपी के नेता पूरी तरह गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज एक स्कूल के प्रिंसिपल पर अपने भतीजे के एडमिशन को लेकर दवाब बना रहे हैं और जब प्रिंसिपल ने एडमिशन के लिए मना किया तो वह प्रिंसिपल को अफगानिस्तान भेजने की धमकी देने (Hansraj viral audio) लगे. हंसराज अपनी ही पार्टी के केंद्रीय मंत्री का नाम लेकर प्रिंसिपल को डरा रहे थे.

उन्होंने कहा कि विधायक की इस दादागिरी और प्रिंसिपल से हुए अभद्र व्यवहार ने देवभूंमि देवभूमि की संस्कृति को अपमान किया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हंसराज के पीछे जयराम की शह है. क्योंकि बच्चे को थप्पड़ मारने वाले कांड मे भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. जिससे साबित होता है कि मुख्यमंत्री जयराम भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी और दादागिरी का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी.

ये भी पढ़ें: हिमुडा कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, निदेशक मंडल ने दी संशोधित वेतनमान व पेंशन की मंजूरी

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष और चुराह विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. हंसराज (Himachal Assembly Deputy Speaker Hansraj) का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ (BJP MLA Hansraj viral audio) है. जिसमें वे स्कूल के प्रिंसिपल को तबादले की धमकी दे रहे हैं. वहीं, इस ऑडियो के वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उनके इस्तीफे की मांग (Surjeet Thakur on Hansraj viral audio) की है.

हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि ऑडियो में जिस तरह विधायक प्रिंसिपल से बात कर रहे हैं, वह भाजपा के चरित्र को दर्शाता है. यही नहीं, विधायक हंसराज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नाम पर भी प्रिंसिपल को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं. सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्कूल में जाकर विद्यार्थी को थप्पड़ मारा था. उस समय भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की थी. लेकिन अब वह समय आ गया है जब उन पर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी भाजपा के विधायक कर्मचारियों को धमकी देकर गलत काम करने का दबाव बनाते हैं.

हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर.

सुरजीत ठाकुर ने जयराम ठाकुर से मांग की है कि वह तत्काल विधायक हंसराज पर कार्रवाई करें और उन्हें उपाध्यक्ष पद से बर्खास्त किया जाए. सुरजीत ठाकुर ने कहा कि सत्ता की हनक में बीजेपी के नेता पूरी तरह गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज एक स्कूल के प्रिंसिपल पर अपने भतीजे के एडमिशन को लेकर दवाब बना रहे हैं और जब प्रिंसिपल ने एडमिशन के लिए मना किया तो वह प्रिंसिपल को अफगानिस्तान भेजने की धमकी देने (Hansraj viral audio) लगे. हंसराज अपनी ही पार्टी के केंद्रीय मंत्री का नाम लेकर प्रिंसिपल को डरा रहे थे.

उन्होंने कहा कि विधायक की इस दादागिरी और प्रिंसिपल से हुए अभद्र व्यवहार ने देवभूंमि देवभूमि की संस्कृति को अपमान किया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हंसराज के पीछे जयराम की शह है. क्योंकि बच्चे को थप्पड़ मारने वाले कांड मे भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. जिससे साबित होता है कि मुख्यमंत्री जयराम भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी और दादागिरी का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी.

ये भी पढ़ें: हिमुडा कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, निदेशक मंडल ने दी संशोधित वेतनमान व पेंशन की मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.