शिमला: हिल्स क्वीन शिमला में बर्फबारी का दौर जारी है. बारिश और हिमपात से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बर्फबारी जहां शिमला वासियों के लिए मुश्किलें लेकर आई है. वहीं, बर्फबारी को देखकर पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं.
बता दें कि पहाड़ों की रानी शिमला में बुधवार को भी बर्फ के फाहे गिरने का दौर जारी रहा. सैलानियों व शहरवासियों ने कुदरत के तोहफे में जमकर जश्न मनाया.
शहर में आधा फीट तक बर्फ गिर चुकी है. रिज मैदान, मालरोड पर मौजूद सैलानियों ने बर्फबारी में जमकर मौज मस्ती की. पर्यटकों का कहना है कि वे बर्फबारी का दीदार करने ही शिमला पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि शिमला बर्फबारी में जन्नत से कम नहीं लगता.
वहीं, हिमपात होने से वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है. साथ ही स्थानीय लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. सड़कों से नगर निगम और लोकनिर्माण विभाग के कर्मी बर्फ हटाने में जुटे हैं लेकिन, आसमान से बर्फ गिरने का दौर अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ेें: भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त, देखें तस्वीरें