शिमला: प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. प्रदेश के पर्यटन स्थल कुफरी में ताजा हिमपात होने से पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. पर्यटक बर्फ में अठखेलियां करते हुए नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हिमपात की आशंका जाहिर की है.
बता दें कि शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों समेत कुफरी के महासू पीक में ताजा बर्फबारी हुई है. प्रदेश के अन्य जिलों के अलावा बाहरी राज्यों के लोग भी यहां पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान युवाओं में खासकर फोटो लेने का क्रेज देखा गया.
सैलानी यहां पर बर्फ के साथ खेलने के अलावा बर्फ से ढकी वादियों को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. गौरतलब है कि पहाड़ों पर हुई बर्फबारी सैलानियों को खासा आकर्षित कर रही है. चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी के सैलानी भारी संख्या में बर्फ के नजारे लेने के लिए शिमला, कुफरी और नारकंडा का रुख कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बंजार में मुखौटे लगाकर लोगों ने मनाया फागली उत्सव, देवताओं का लिया आशीर्वाद