शिमला: हिमाचल में जून महीने में भी मौसम का मिजाज ठंडा चल रहा है. बुधवार को भी रोहतांग समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई. बर्फबारी होने से ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान में कमी आई है.
राजधानी शिमला में भी दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक तेज बारिश के साथ भारी ओले गिरे. वहीं, प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहा. ऊंचाई वाले इलाकों में आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने से पलम, सेब के बगीचों में नुकसान हुआ है.
अभी आने वाले दिनों में मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने गुरुवार को शिमला, सिरमौर, सोलन, मंडी, कुल्लू, चंबा में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पांच और छह जून को पूरे हिमाचल में भारी बारिश, आंधी चलने और ओले गिरने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
वहीं, बुधवार को बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है. ये बारिश मक्की और टमाटर की फसल के लिए भी फायदेमंद बताई जा रही है. बारिश होने के बाद किसान मक्की की बीजाई करने की तैयारी में हैं.
बता दें कि भारत के मैदानी इलाकों में इन दिनों जहां भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, देवभूमि हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश से तापमान में सामान्य से छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. जिससे प्रदेश के निचले इलाकों में कहीं न कहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग ने छह जून तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि का अनुमान है.