शिमला: मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में जमकर बारिश होने की संभावना जताई है. इससे तापमान में गिरावट आएगी. वहीं, सोमवार को भी चंबा, शिमला, सोलन, सिरमौर और धर्मशाला में बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने 24 से 26 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, विभाग ने 24 जुलाई को शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी और चंबा में भारी बारिश की संभावना जताई है. कई स्थानों पर हो रहे भूस्खलन को देखते हुए लोगों को सचेत रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.
बता दें कि हिमाचल में मानसून को दस्तक दिए हुए 20 दिन का समय हो चुका है, लेकिन प्रदेश में इस दौरान सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अब तक प्रदेश में 100 एमएम के करीब बारिश हुई है, जो 2018 के मॉनसून के मुकाबले 36 प्रतिशत कम है.
दूसरे राज्यों के मुकाबले हिमाचल में मानसून की रफ्तार धीमी हुई है. जुलाई तक सामान्य से करीब 28 प्रतिशत कम बारिश हुई है. हालांकि मौसम विभाग ने ये उम्मीद जताई है कि आगामी दिनों में मानसून रफ्तार पकड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः खंडहर से जंगल बन गया कटोच गढ़ किला, न पर्यटन विकसित और न ही स्थानीय लोगों को मिला रोजगार