शिमला: जिला में कोरोना वैक्सीन जहां स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जा रही हैं, वहीं अब वैक्सीन को फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को लगाया जाना है. जिससे कि कोरेाना संक्रमण को रोका जा सके. वहीं इस वैक्सीन को जिला में चयनित जगहों पर लगाया जा रहा है, जिसमें अब तक आईजीएमसी, रिपन सहित कई जगहों पर वैक्सीनेशन हो रही है.
नेशनल हैल्थ मिशन को भेजा वैक्सीनेशन डाटा
जानकारी के अनुसार जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए डाटा भी तैयार कर लिया है. वहीं इस डाटा को नेशनल हैल्थ मिशन को भी भेज दिया है. जिससे की फ्रंट लाइन वर्करों को समय पर वैक्सीन लग पाए. गौर रहे कि फरवरी के शुरूआत में ही यह वैक्सीन लगाई जानी है. कोरोना के शुरूआती दौर से ही पुलिस कर्मी और राजस्व विभाग के कर्मियों द्वारा पॉजीटिव मरीजों सहित बाहरी इलाकों से आने वाले लोगों की पूरी सहायता की जा रही है. गौर रहे कि कोरोना काल में क्वारंटीन हुए लोगों, अस्पतालों सहित चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. जिससे कि कोई भी कोरोना नियमों का उल्लंघन न हो सके. यही नहीं अभी भी पुलिस कर्मियों द्वारा लोगों को कोरोना नियमों का पालन करवाया जा रहा है.
8 से 10 साइटों पर हफ्ते में 4 दिन चल रही वैक्सीनेशन
जिला में वैक्सीन चयनित जगहों पर लगाई जा रही है, इसमें लगभग 8 से 10 साइटों पर वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. इसके लिए बनाए गए कोविन पोर्टल से सभी को मैसेज आदि करके वैक्सीनेशन के बारे में सूचित किया जा रहा है. जिससे कि सभी को यह वैक्सीनेशन लग सके.
छूटे कर्मियों को भी लगाई जाएगी वैक्सीन
वैक्सीन के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं इस दौरान जो भी कर्मी वैक्सीन से वंचित रह गए हैं उनका दूसरे चरण में वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिससे कि सभी को सुरक्षित रखा जा सके.
वैक्सीनेशन की दूसरे चरण की तैयारियां पूरी
जिले में दूसरे चरण में फ्रंट वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसके लिए डाटा एनएचएम को भेज दिया गया है. वहीं तैयारियां भी पूरी कर ली हैं. इसके अलावा छूटे स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी, उसके बाद अन्य लोगों पर भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी. जिससे कि सभी को सुरक्षित रखा जा सके.
ये भी पढ़े:- हिमाचल में शुक्रवार को कोरोना के 44 नए मामले, एक्टिव केस 343