शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने आठ एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं. 2021 बैच के HAS अमित कथैक को करसोग से थुनाग के लिए ट्रांसफर किया गया. सरकार ने इन्हें असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार थुनाग लगाया है. एचएएस मयंक शर्मा को भोरंज से ट्रांसफर कर असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार कमराऊ (सिरमौर), अर्शिया शर्मा को ठियोग से ट्रांसफर कर असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार झंडुता, शिखा को असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार इंदौरा लगाया है.
ये भी पढ़ें- लाहौल स्पीति: 18वें दिन भी BRO के मशीन ऑपरेटर का नहीं लगा पता, लगातार तलाश कर रही हैं टीमें
एचएएस अकांक्षा शर्मा को नादौन से ट्रांसफर कर असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार भुंतर कुल्लू, ओशिन शर्मा को कुल्लू के नग्गर से ट्रांसफर कर असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार संधोल मंडी लगाया है. वहीं, एचएएस मोहित रत्न को मशोबरा से ट्रांसफर कर असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार कांगड़ा और कुलवंत सिंह को सोलन से असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार पूह (किन्नौर) लगाया है.
ये भी पढ़ें- इस तरह होते हैं अफसरों के ट्रांसफर व पोस्टिंग, कभी रुटीन तो कभी शिकायत पर गिरती है गाज
जल्द हो सकता है हल्का प्रशासनिक फेरबदल: वहीं, प्रदेश में जल्द हल्का प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है. दरअसल दो आईएएस अधिकारी राम सुभग सिंह और अमिताभ अवस्थी 31 जुलाई को प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. पूर्व मुख्य सचिव राम सुभग सिंह वर्तमान समय में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार के अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के अध्यक्ष भी है. सेवानिवृति के बाद बिजली बोर्ड के अध्यक्ष पद का दायित्व किसी अन्य अधिकारी को दिया जा सकता है. वहीं, अमिताभ अवस्थी के पास इस समय जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त सचिव बागवानी का दायित्व है. हालांकि अमिताभ अवस्थी सेवानिवृत्ति के बाद वाटर सैस आयोग में चेयरमैन का कार्यभार संभालेंगे. उनकी सरकार ने नियुक्ति कर दी है, लेकिन उनके पास जिन विभागों का दायित्व अन्य अधिकारियों को सौंपा जाएगा.