शिमलाः शहर के गुरुद्वारा सिंह सभा ने अफगानिस्तान से भारत लाए गए गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरूप और बाकी बचे स्वरूप को भी सत्कार के साथ लाये जाने को लेकर अरदास की. सिंह सभा ने वीरवार को डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजकर अफगानिस्तान में बचे हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हिन्दू, सिख अन्य धर्म के लोगों को भी भारत लाने की मांग की है.
गुरुद्वारा सिंह सभा शिमला के अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने कहा कि अफगानिस्तान में इस वक्त जो हालात बने हुए हैं, वह बेहद ही दुखद हैं. आज गुरुद्वारे में अरदास के बाद केंद्र सरकार का गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरूपों और संगतों को भारत सुरक्षित लाने पर धन्यवाद किया गया है.
साथ ही, गुरु ग्रंथ साहिब के बचे हुए स्वरूपों को भी भारत सुरक्षित लाए जाने को लेकर सरकार से मांग की गई है. इसके अलावा अफगानिस्तान से जो लोग भारत लाए गए हैं, उन्हें भारत की नागरिकता दिए जाने और आर्थिक मदद की भी सरकार से मांग की है.
गुरुद्वारे में अरदास के बाद सिंह सभा के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन भी भेजा है. जिसमें अफगानिस्तान से सभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भारत सुरक्षित लाने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें: President Ram Nath Kovind 17 सितंबर को विधानसभा के विशेष सत्र को करेंगे संबोधित