ETV Bharat / state

अफगानिस्तान से सुरक्षित लाए जाएं अल्पसंख्यक समुदाय के लोग, गुरुद्वारा सिंह सभा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन - डीसी शिमला

अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरूप भारत लाए जाने पर गुरुवार को राजधानी शिमला में गुरुद्वारा सिंह सभा ने विशेष अरदास का आयोजन किया. अरदास के बाद सिंह सभा के एक प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजकर अफगानिस्तान में फंसे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सुरक्षित भारत लाने की मांग की है.

singh-sabha-organized-special-ardaas-at-shimla-gurdwara
फोटो.
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 7:41 PM IST

शिमलाः शहर के गुरुद्वारा सिंह सभा ने अफगानिस्तान से भारत लाए गए गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरूप और बाकी बचे स्वरूप को भी सत्कार के साथ लाये जाने को लेकर अरदास की. सिंह सभा ने वीरवार को डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजकर अफगानिस्तान में बचे हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हिन्दू, सिख अन्य धर्म के लोगों को भी भारत लाने की मांग की है.

गुरुद्वारा सिंह सभा शिमला के अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने कहा कि अफगानिस्तान में इस वक्त जो हालात बने हुए हैं, वह बेहद ही दुखद हैं. आज गुरुद्वारे में अरदास के बाद केंद्र सरकार का गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरूपों और संगतों को भारत सुरक्षित लाने पर धन्यवाद किया गया है.

वीडियो.

साथ ही, गुरु ग्रंथ साहिब के बचे हुए स्वरूपों को भी भारत सुरक्षित लाए जाने को लेकर सरकार से मांग की गई है. इसके अलावा अफगानिस्तान से जो लोग भारत लाए गए हैं, उन्हें भारत की नागरिकता दिए जाने और आर्थिक मदद की भी सरकार से मांग की है.

गुरुद्वारे में अरदास के बाद सिंह सभा के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन भी भेजा है. जिसमें अफगानिस्तान से सभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भारत सुरक्षित लाने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें: President Ram Nath Kovind 17 सितंबर को विधानसभा के विशेष सत्र को करेंगे संबोधित

शिमलाः शहर के गुरुद्वारा सिंह सभा ने अफगानिस्तान से भारत लाए गए गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरूप और बाकी बचे स्वरूप को भी सत्कार के साथ लाये जाने को लेकर अरदास की. सिंह सभा ने वीरवार को डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजकर अफगानिस्तान में बचे हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हिन्दू, सिख अन्य धर्म के लोगों को भी भारत लाने की मांग की है.

गुरुद्वारा सिंह सभा शिमला के अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने कहा कि अफगानिस्तान में इस वक्त जो हालात बने हुए हैं, वह बेहद ही दुखद हैं. आज गुरुद्वारे में अरदास के बाद केंद्र सरकार का गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरूपों और संगतों को भारत सुरक्षित लाने पर धन्यवाद किया गया है.

वीडियो.

साथ ही, गुरु ग्रंथ साहिब के बचे हुए स्वरूपों को भी भारत सुरक्षित लाए जाने को लेकर सरकार से मांग की गई है. इसके अलावा अफगानिस्तान से जो लोग भारत लाए गए हैं, उन्हें भारत की नागरिकता दिए जाने और आर्थिक मदद की भी सरकार से मांग की है.

गुरुद्वारे में अरदास के बाद सिंह सभा के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन भी भेजा है. जिसमें अफगानिस्तान से सभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भारत सुरक्षित लाने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें: President Ram Nath Kovind 17 सितंबर को विधानसभा के विशेष सत्र को करेंगे संबोधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.