ETV Bharat / state

कोरोना संकट! गुरुद्वारा साहिब संजौली जरूरतमंदों को खिला रहा खाना

राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में कोरोना संकट की घड़ी में गुरु घर ही काम आया है. गुरुद्वारा साहिब संजौली भूखे लोगों को खाना खिलाएगा. गुरुद्वारा साहिब के सदस्य जिला प्रशासन से अनुमति लेकर लंगर लगा रहे हैं और लोगों को खाना पैक कर बांट रहे हैं.

Gurudwara sahib sanjouli
जरूरतमंदों को राशन वितरित करते हुए.
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 3:41 PM IST

शिमला: संजौली में हर रविवार को गुरुद्वारा साहिब संजौली में लंगर लगता था, लेकिन कोरोना कर्फ्यू के इस संकट की घड़ी में गुरु का घर उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है जिनके रोजगार के साधन कर्फ्यू के चलते बंद हो गए हैं.

गुरुद्वारा साहिब ढली, संजौली में प्रतिदिन 150 से 200 लोगों को भोजन करवा रहा है. यही नहीं कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर सुबह से शाम तक पहरा दे रहे पुलिस कर्मियों को भी स्वेच्छा से चाय-पानी पूछ रहे हैं. इस संबंध में गुरुद्वारा साहिब संजौली के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि उन्होने जिला प्रशासन से अनुमति ली है.

उन्होंने कहा कि वो पात्र लोगों की पहचान कर ही उन्हें खाना बांट रहे हैं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कई जगहों से राशन इकठ्ठा कर रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसे समय मे धर्म के नाम पर लड़ना गलत है, हम सब एक हैं और सभी को मिलकर रहना है. कोरोना जैसी महामारी से सभी को एक होकर लड़ना चाहिए. कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों से घरों में ही रहने की अपील की.

ये भी पढ़ें: फर्जी खबरें फैलाने वालों की खैर नहीं! हिमाचल में फेक न्यूज मॉनिटरिंग यूनिट का गठन

शिमला: संजौली में हर रविवार को गुरुद्वारा साहिब संजौली में लंगर लगता था, लेकिन कोरोना कर्फ्यू के इस संकट की घड़ी में गुरु का घर उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है जिनके रोजगार के साधन कर्फ्यू के चलते बंद हो गए हैं.

गुरुद्वारा साहिब ढली, संजौली में प्रतिदिन 150 से 200 लोगों को भोजन करवा रहा है. यही नहीं कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर सुबह से शाम तक पहरा दे रहे पुलिस कर्मियों को भी स्वेच्छा से चाय-पानी पूछ रहे हैं. इस संबंध में गुरुद्वारा साहिब संजौली के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि उन्होने जिला प्रशासन से अनुमति ली है.

उन्होंने कहा कि वो पात्र लोगों की पहचान कर ही उन्हें खाना बांट रहे हैं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कई जगहों से राशन इकठ्ठा कर रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसे समय मे धर्म के नाम पर लड़ना गलत है, हम सब एक हैं और सभी को मिलकर रहना है. कोरोना जैसी महामारी से सभी को एक होकर लड़ना चाहिए. कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों से घरों में ही रहने की अपील की.

ये भी पढ़ें: फर्जी खबरें फैलाने वालों की खैर नहीं! हिमाचल में फेक न्यूज मॉनिटरिंग यूनिट का गठन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.