ETV Bharat / state

पीएम मोदी से मिले राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत मांगी और सुविधाएं

Governor Shiv Pratap Shukla: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने गुरुवार को नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की. दिल्ली दौरे पर गए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. पढ़ें पूरी खबर...

Shiv Pratap Shukla
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 7:59 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 8:45 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान राज्य के विभिन्न विषयों पर चर्चा की. गुरुवार को नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात में राज्यपाल ने वाइब्रेंट कार्यक्रम के तहत हिमाचल के सीमावर्ती जिलों के गांवों के लिए और सुविधाओं की मांग उठाई. हालांकि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये शिष्टाचार मुलाकात थी, लेकिन राज्यपाल ने हिमाचल से जुड़े विभिन्न मसलों पर बातचीत की.

राज्यपाल ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत हिमाचल के सीमावर्ती जिलों के गांवों में आधारभूत ढांचे को और मजबूती दिए जाने की जरूरत है. उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को स्थाई रूप से बसाने और सुविधाएं बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कहा कि ये इलाके सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में यहां और अधिक सुविधाएं सृजित की जानी चाहिए. मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती अभियान की जानकारी दी. साथ ही राज्य में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों के बारे में भी प्रधानमंत्री को अवगत करवाया.

Shiv Pratap Shukla
हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात.

राज्यपाल ने कहा कि पिछले साल उन्होंने वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत राज्य के जनजातीय जिला किन्नौर के गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से बात की थी. इसके अलावा उन्होंने सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की विभिन्न चौकियों का दौरा भी किया था. उन्होंने कहा कि जिला में वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं. उन्होंने इन क्षेत्रों से स्थानीय लोगों का पलायन रोकने के लिए अधिक से अधिक सुविधाओं को जुटाने की जरूरत पर जोर दिया.

Shiv Pratap Shukla
हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व गृहमंत्री से भी मिले राज्यपाल: दिल्ली दौरे पर गए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की. ये एक शिष्टाचार मुलाकात थी. इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल के साथ लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी मौजूद थीं. इसके अलावा राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. ये भी शिष्टाचार मुलाकात थी.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी का ऑर्डर किया रद्द, शिमला में ढाई मंजिल निर्माण की शर्त खत्म

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान राज्य के विभिन्न विषयों पर चर्चा की. गुरुवार को नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात में राज्यपाल ने वाइब्रेंट कार्यक्रम के तहत हिमाचल के सीमावर्ती जिलों के गांवों के लिए और सुविधाओं की मांग उठाई. हालांकि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये शिष्टाचार मुलाकात थी, लेकिन राज्यपाल ने हिमाचल से जुड़े विभिन्न मसलों पर बातचीत की.

राज्यपाल ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत हिमाचल के सीमावर्ती जिलों के गांवों में आधारभूत ढांचे को और मजबूती दिए जाने की जरूरत है. उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को स्थाई रूप से बसाने और सुविधाएं बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कहा कि ये इलाके सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में यहां और अधिक सुविधाएं सृजित की जानी चाहिए. मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती अभियान की जानकारी दी. साथ ही राज्य में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों के बारे में भी प्रधानमंत्री को अवगत करवाया.

Shiv Pratap Shukla
हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात.

राज्यपाल ने कहा कि पिछले साल उन्होंने वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत राज्य के जनजातीय जिला किन्नौर के गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से बात की थी. इसके अलावा उन्होंने सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की विभिन्न चौकियों का दौरा भी किया था. उन्होंने कहा कि जिला में वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं. उन्होंने इन क्षेत्रों से स्थानीय लोगों का पलायन रोकने के लिए अधिक से अधिक सुविधाओं को जुटाने की जरूरत पर जोर दिया.

Shiv Pratap Shukla
हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व गृहमंत्री से भी मिले राज्यपाल: दिल्ली दौरे पर गए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की. ये एक शिष्टाचार मुलाकात थी. इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल के साथ लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी मौजूद थीं. इसके अलावा राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. ये भी शिष्टाचार मुलाकात थी.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी का ऑर्डर किया रद्द, शिमला में ढाई मंजिल निर्माण की शर्त खत्म

Last Updated : Jan 11, 2024, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.