ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने पूर्व MLA के निधन पर जताया शोक, ठियोग के चहेते नेता थे राकेश वर्मा - सीएम नेेे जताया शोक

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व विधायक राकेश वर्मा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. राकेश वर्मा की बीती बुधवार शाम दिल का दौरा पड़ने से आईजीएमसी शिमला में मृत्यु हो गई है.

Governor and CM condole
मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक के निधन पर जताया शोक.
author img

By

Published : May 21, 2020, 11:24 PM IST

शिमला: ठियोग के पूर्व विधायक राकेश वर्मा के निधन सीएम जयराम ठाकुर और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पर गहरा दुख व्यक्त किया है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

बता दें कि पूर्व विधायक राकेश वर्मा कि बीती बुधवार शाम को दिल का दौरा पड़ने से आईजीएमसी शिमला में मृत्यु हो गई थी. भाजपा नेता राकेश वर्मा ठियोग से तीन बार विधायक रह चुके हैं. राकेश वर्मा 1993 से 1998, 2003 से 2007 और 2007 से 2012 तक शिमला जिला के ठियोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे. राकेश वर्मा ठियोग के लोगों के चहेते नेता थे.

साल 1993 के चुनाव में राकेश वर्मा ने विद्या स्टोक्स को हराया. वहीं 2012 के चुनाव में वह स्टोक्स के खिलाफ भाजपा के प्रत्याशी थे. उस दौरान उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. राकेश वर्मा 2017 के विधानसभा चुनावों में भी ठियोग विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट के सबसे मजबूत दावेदार थे.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शोक संतप्त परिजनों के साथ अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला जिला विशेषकर ठियोग क्षेत्र के लोगों के प्रति उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा. ठियोग के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है व ठियोग के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है. जयराम ठाकुर ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

शिमला: ठियोग के पूर्व विधायक राकेश वर्मा के निधन सीएम जयराम ठाकुर और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पर गहरा दुख व्यक्त किया है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

बता दें कि पूर्व विधायक राकेश वर्मा कि बीती बुधवार शाम को दिल का दौरा पड़ने से आईजीएमसी शिमला में मृत्यु हो गई थी. भाजपा नेता राकेश वर्मा ठियोग से तीन बार विधायक रह चुके हैं. राकेश वर्मा 1993 से 1998, 2003 से 2007 और 2007 से 2012 तक शिमला जिला के ठियोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे. राकेश वर्मा ठियोग के लोगों के चहेते नेता थे.

साल 1993 के चुनाव में राकेश वर्मा ने विद्या स्टोक्स को हराया. वहीं 2012 के चुनाव में वह स्टोक्स के खिलाफ भाजपा के प्रत्याशी थे. उस दौरान उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. राकेश वर्मा 2017 के विधानसभा चुनावों में भी ठियोग विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट के सबसे मजबूत दावेदार थे.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शोक संतप्त परिजनों के साथ अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला जिला विशेषकर ठियोग क्षेत्र के लोगों के प्रति उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा. ठियोग के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है व ठियोग के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है. जयराम ठाकुर ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.