शिमला: प्रदेश सरकार 19 अगस्त तक 124 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास करेगी. जानकारी के मुताबिक खासकर ऊपरी क्षेत्रों में सीए स्टोर सहित कई विकास कार्यों को मुख्यमंत्री हरि झंडी देंगे. वहीं, कांग्रेस ने शिलान्यास पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पूर्व सरकार के समय कार्यों के शिलान्यास कर वाहवाही लूटने का प्रयास किया जा रहा. कांग्रेस महासचिव महेश्वर चौहान ने सरकार को बागवान विरोधी बताया. बीजेपी सरकार ने सेब बहुल जिलों के लिए कोई काम नहीं किया. सरकार 19 अगस्त को 124 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास करने जा रही है, जबकि यह सभी पूर्व कांग्रेस सरकार के समय मे ही स्वीकृत किए गए हैं.इसका श्रेय बीजेपी लेने जा रही. ढाई साल तक सरकार ने यह योजनाएं ठंडे बस्ते में डाल रखी थीं.