ETV Bharat / state

किसान-बागवानों के समर्थन में उतरे कांग्रेस MLA कुलदीप राठौर, कहा- यूनिवर्सल कार्टन सहित अन्य मांगों को जल्द पूरा करे सरकार - कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर

कांग्रेस MLA कुलदीप राठौर ने किसान-बागवानों का समर्थन करते हुए जल्द उनकी मांगों पर अमल करने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द यूनिवर्सल कार्टन सहित अन्य मांगों को पूरा करे और बागवानों को राहत दे.

कांग्रेस MLA कुलदीप राठौर.
कांग्रेस MLA कुलदीप राठौर.
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 5:37 PM IST

कांग्रेस MLA कुलदीप राठौर.

शिमला: हिमाचल प्रदेश के किसान बागवान लंबे समय से लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट 2009, एपीएमसी एक्ट, गुड्स एंड पैसेंजर एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, सरकार चाहे किसी की भी रही हो ये कानून आज तक लागू नहीं हो पाए. जबकि ये कानून बहुत पहले बना दिए गए थे. अब कांग्रेस विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर बागबानों की मांगों के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने सरकार से इन कानूनों को जल्द लागू करने की मांग उठाई है.

कुलदीप राठौर ने सोमवार को शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस ने जो वादे वादे बागवानों के साथ किए हैं, उन्हें आशा है कि उन्हें जल्द पूरा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 22 से अधिक विधानसभा क्षेत्र बागवानी बहुल हैं. ऐसे में बागवानों को अपनी फसलों का उचित दाम मिले और आढ़तियों की लूटपाट से बागवान को बचाने के लिए सरकार प्रयास करे.

बागवान की यूनिवर्सल कार्टन की मांग के साथ-साथ तीन कानूनों की मांग भी पूरी होनी चाहिए. इसको लेकर बागवानों के संगठन भी उनसे मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट 2009, एपीएमसी एक्ट, गुड्स एंड पैसेंजर एक्ट दुर्भाग्य से लागू नहीं किए गए हैं. जबकि ये तीनो कानून पहले बना दिए गए थे. वह बागवानों की इन मांगों का समर्थन करते हैं.

दुनिया भर में हुई भारत के लोकतंत्र की किरकिरी: विधायक कुलदीप राठौर ने राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने पर भाजपा पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाह बन के काम कर रही और एक षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता रद्द की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कानूनी प्रक्रिया पर पूरा विश्वास है। बीजेपी राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाई है। इस मामले में जिस तरह से सरकार व लोक सभा सचिवालय का दृष्टिकोण रहा है उससे पूरे विश्व में देश के लोकतंत्र की किरकिरी हुई है। कांग्रेस को न्यायिक प्रक्रिया में पूरा विश्वास है.

ये भी पढे़ं: Himachal Day 2023: काजा में होगा राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह, CM सुक्खू होंगे शामिल

कांग्रेस MLA कुलदीप राठौर.

शिमला: हिमाचल प्रदेश के किसान बागवान लंबे समय से लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट 2009, एपीएमसी एक्ट, गुड्स एंड पैसेंजर एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, सरकार चाहे किसी की भी रही हो ये कानून आज तक लागू नहीं हो पाए. जबकि ये कानून बहुत पहले बना दिए गए थे. अब कांग्रेस विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर बागबानों की मांगों के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने सरकार से इन कानूनों को जल्द लागू करने की मांग उठाई है.

कुलदीप राठौर ने सोमवार को शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस ने जो वादे वादे बागवानों के साथ किए हैं, उन्हें आशा है कि उन्हें जल्द पूरा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 22 से अधिक विधानसभा क्षेत्र बागवानी बहुल हैं. ऐसे में बागवानों को अपनी फसलों का उचित दाम मिले और आढ़तियों की लूटपाट से बागवान को बचाने के लिए सरकार प्रयास करे.

बागवान की यूनिवर्सल कार्टन की मांग के साथ-साथ तीन कानूनों की मांग भी पूरी होनी चाहिए. इसको लेकर बागवानों के संगठन भी उनसे मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट 2009, एपीएमसी एक्ट, गुड्स एंड पैसेंजर एक्ट दुर्भाग्य से लागू नहीं किए गए हैं. जबकि ये तीनो कानून पहले बना दिए गए थे. वह बागवानों की इन मांगों का समर्थन करते हैं.

दुनिया भर में हुई भारत के लोकतंत्र की किरकिरी: विधायक कुलदीप राठौर ने राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने पर भाजपा पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाह बन के काम कर रही और एक षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता रद्द की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कानूनी प्रक्रिया पर पूरा विश्वास है। बीजेपी राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाई है। इस मामले में जिस तरह से सरकार व लोक सभा सचिवालय का दृष्टिकोण रहा है उससे पूरे विश्व में देश के लोकतंत्र की किरकिरी हुई है। कांग्रेस को न्यायिक प्रक्रिया में पूरा विश्वास है.

ये भी पढे़ं: Himachal Day 2023: काजा में होगा राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह, CM सुक्खू होंगे शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.