ETV Bharat / state

2 अक्टूबर से शुरू होगी स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा, प्रदेश भर में आयोजित होंगे 51 कार्यक्रम - mla rajive bindal

दो अक्टूबर से शुरू हो रही स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा में प्रदेश के गौरवशाली 50 वर्षों में आम आदमी के योगदान का जश्न मनाया जाएगा. सीएम जयराम ठाकुर ने रथ यात्रा के संबंध में आयोजित उच्च स्तरीय समिति की बैठक में कहा कि यात्रा के दौरान प्रदेश भर में 51 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसकी तैयारी शुरू हो गई है.

golden-himachal-rath-yatra-will-start-from-2-october
फोटो.
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 6:57 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर राज्य सरकार 2 अक्टूबर से स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा शुरू करेगी. यात्रा में दौरान प्रदेश भर में 51 कार्यक्रम आयोजित किये जाने की तैयारी है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा के संबंध में उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही.

मुख्यमंत्री ने कहा कि रथ यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश के गौरवशाली 50 वर्षों में आम आदमी के योगदान का जश्न मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वर्णिम रथ यात्रा लगभग दो महीने के दौरान प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के अवसर पर 25 जनवरी 2022 को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

वीडियो.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विधायक डॉ. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में एक कार्यकारी समिति का गठन किया है. इसके अतिरिक्त, चार उप-समितियां भी गठित की गईं हैं, जिनमें स्वर्णिम रथ खरीद समिति, सूचना, शिक्षा एवं संप्रेषण समिति, सोशल मीडिया समिति और बजट समिति शामिल हैं. राज्य सरकार इस वर्ष 25 जनवरी से राज्य में स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा आयोजित करना चाहती थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

सीएम ने कहा कि स्वर्णिम रथ को राज्य के विकास के गौरवशाली इतिहास प्रदर्शित करने के लिए नवीनतम उपकरणों से लैस किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख विभाग जैसे शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, लोक निर्माण, जल शक्ति, ग्रामीण विकास, वन और बिजली विभाग भी इन पचास शानदार वर्षों के दौरान हुए विकास का प्रदर्शन करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य पचास वर्षों के दौरान राज्य की शानदार प्रगति के संबंध में हर हिमाचली के दिलों में गर्व की भावना पैदा करना है.

जिला प्रशासन को रथ यात्रा से संबंधित कार्य योजना और अन्य जानकारी अंतिम रूप प्रदान करने के लिए एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए. उन्होंने इस रथ यात्रा के सफल बनाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों, युवक मंडलों, महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों से बढ़-चढ़ कर इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव में टिकट की दावेदारी नहीं है गुटबाजी, प्रत्याशी चयन के बाद एकजुट होकर लड़ेगी बीजेपी- सुरेश कश्यप

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर राज्य सरकार 2 अक्टूबर से स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा शुरू करेगी. यात्रा में दौरान प्रदेश भर में 51 कार्यक्रम आयोजित किये जाने की तैयारी है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा के संबंध में उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही.

मुख्यमंत्री ने कहा कि रथ यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश के गौरवशाली 50 वर्षों में आम आदमी के योगदान का जश्न मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वर्णिम रथ यात्रा लगभग दो महीने के दौरान प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के अवसर पर 25 जनवरी 2022 को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

वीडियो.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विधायक डॉ. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में एक कार्यकारी समिति का गठन किया है. इसके अतिरिक्त, चार उप-समितियां भी गठित की गईं हैं, जिनमें स्वर्णिम रथ खरीद समिति, सूचना, शिक्षा एवं संप्रेषण समिति, सोशल मीडिया समिति और बजट समिति शामिल हैं. राज्य सरकार इस वर्ष 25 जनवरी से राज्य में स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा आयोजित करना चाहती थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

सीएम ने कहा कि स्वर्णिम रथ को राज्य के विकास के गौरवशाली इतिहास प्रदर्शित करने के लिए नवीनतम उपकरणों से लैस किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख विभाग जैसे शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, लोक निर्माण, जल शक्ति, ग्रामीण विकास, वन और बिजली विभाग भी इन पचास शानदार वर्षों के दौरान हुए विकास का प्रदर्शन करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य पचास वर्षों के दौरान राज्य की शानदार प्रगति के संबंध में हर हिमाचली के दिलों में गर्व की भावना पैदा करना है.

जिला प्रशासन को रथ यात्रा से संबंधित कार्य योजना और अन्य जानकारी अंतिम रूप प्रदान करने के लिए एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए. उन्होंने इस रथ यात्रा के सफल बनाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों, युवक मंडलों, महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों से बढ़-चढ़ कर इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव में टिकट की दावेदारी नहीं है गुटबाजी, प्रत्याशी चयन के बाद एकजुट होकर लड़ेगी बीजेपी- सुरेश कश्यप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.