शिमला: हिमाचल सरकार ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के संयुक्त सचिव गोकुल बुटेल को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का प्रधान सलाहकार IT नियुक्ति किया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान को मुख्यमंत्री का प्रधान मीडिया सलाहकार लगाया है. इसे लेकर मुख्य सचिव आरडी धीमान ने आदेश जारी किए. बड़ी बात यह है कि दोनों को कैबिनेट रैंक दिया गया है.
नरेश चौहान सुखविंदर सिंह सुक्खू के बेहद करीबी माने जाते हैं और वह पार्टी में कई अहम पदों पर रहे हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू और नरेश चौहान कॉलेज टाइम में सहपाठी रहे हैं. इसके बाद वे एनएसयूआई, युवा कांग्रेस के बाद कांग्रेस पार्टी में भी साथ साथ काम करते रहे हैं. नरेश चौहान भाजपा सरकार पर निरंतर हमलावर रहे हैं. अपना पदभार संभालने पर नरेश चौहान ने कहा है कि यह उनका सौभाग्य है कि उनको सुखविंदर सिंह सु्क्खू के अधीन काम करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू की जिस तरह से सोच और दूरदर्शिता रही है, उसके चलते वह एक छोटे कार्यकर्ता से सीएम के अहम पद पर पहुंचे हैं. हिमाचल उनकी अगुवाई में तरक्की करेगा. (gokul butail appointed cm principal advisor)
बता दें कि हिमाचल में विधानसभा चुनाव के दौरान गोकुल बुटेल ने ही IT वॉर रूम का काम देखा है. पूर्व कांग्रेस सरकार में भी गोकुल बुटेल प्रधान आईटी सलाहकार रह चुके हैं. इसी तरह सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी नरेश चौहान उपाध्यक्ष के साथ-साथ मीडिया विभाग का दायित्व देखते रहे हैं. 9Media advisor cm sukhwinder singh sukhu)
सुनील शर्मा 'बिट्टू' ने संभाला राजनीतिक सलाहकार का पद: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा 'बिट्टू' ने मंगलवार को सचिवालय में अपना कार्यभार संभाल लिया. मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण से पहले सबसे पहले उनकी नियुक्ति की थी. पदभार संभालने के दौरान सुनील शर्मा को उनके समर्थकों द्वारा बधाईयां देने का तांता लगा रहा. राजनीतिक सलाहकार के तौर पर उनको कैबिनेट मंत्री के बराबर दर्जा दिया गया है. सुनील शर्मा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं और हमीरपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. पूर्व कांग्रेस सरकार में सुनील शर्मा हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षा नियामक आयोग के सदस्य भी रहे हैं. उल्लेखनीय है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने मंत्रियों की नियुक्ति से पहले अभी तक तीन नेताओं को कैबिनेट रैंक दे दिया है, इनमें नरेश चौहान, सुनील शर्मा बिट्टू, गोकुल बुटेल शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- कल दिल्ली जाएंगे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कैबिनेट विस्तार को लेकर हाईकमान से करेंगे चर्चा