ETV Bharat / state

मौसम साफ होने पर बागवानों ने काम किया शुरू, सेब के बेहतर पौधों के लिए कोटगढ़ पहुंच रहे बागवान

author img

By

Published : Dec 23, 2019, 6:51 PM IST

मौसम के साफ होते ही बागवानों ने सेब के बागों का कार्य करना शुरू कर दिया है. इसके लिए बागवान अच्छी किस्मों के पौधों की तलाश में हैं. इन पौधों को लेने के लिए बागवान कोटगढ़ क्षेत्र के नोला गांव पहुंच रहे हैं.

Gardeners reaching Kotgarh for better apple plants
कोटगढ़ में बेहतर किस्म के पौधे

रामपुर: मौसम के साफ होते ही बागवानों ने सेब के बागों का कार्य करना शुरू कर दिया है. इसके लिए बागवान अच्छी किस्मों के पौधों की तलाश में हैं. इन पौधों को लेने के लिए बागवान कोटगढ़ क्षेत्र के नोला गांव पहुंच रहे हैं.

बागवानों का कहना है कि यहां पर सरकार की पंजीकृत नर्सरी एक बागवान ने तैयार की है, जहां से हर साल पौधों को बगीचों में लगाने के लिए ले जाया जाता है. इस नर्सरी से हर तरह के पौधे बागवानों को मिल जाते हैं. सेब की विभिन्न प्रजातियों के पौधों के साथ अन्य फलों के पौधे भी यहां नर्सरी में मिल रहे हैं जो अच्छी किस्म के हैं.

बता दें कि बीते दिनों शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्र में हुई बर्फबारी और बारिश से बागों में नमी आने से बागवानों और किसानों का काम करना आसान हो चुका है. नर्सरी व्यापारी मनजीत चौहान ने कहा कि उनकी नर्सरी उद्यान विभाग में पंजीकृत है. यहां पर बागवानों के लिए कई तरह की प्राकृतिक नर्सरी मुहैया करवाई जा रही है.

मनजीत चौहान ने कहा कि उन्होंने इन नर्सरी को कड़ी महेनत से तैयारी किया है, ताकि बागवान अपने बागों में लगा सके और उन्हें आने वाले समय में बेहतर किस्म के पौधे तैयार हो सके.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: नाटी पर थिरके कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां

रामपुर: मौसम के साफ होते ही बागवानों ने सेब के बागों का कार्य करना शुरू कर दिया है. इसके लिए बागवान अच्छी किस्मों के पौधों की तलाश में हैं. इन पौधों को लेने के लिए बागवान कोटगढ़ क्षेत्र के नोला गांव पहुंच रहे हैं.

बागवानों का कहना है कि यहां पर सरकार की पंजीकृत नर्सरी एक बागवान ने तैयार की है, जहां से हर साल पौधों को बगीचों में लगाने के लिए ले जाया जाता है. इस नर्सरी से हर तरह के पौधे बागवानों को मिल जाते हैं. सेब की विभिन्न प्रजातियों के पौधों के साथ अन्य फलों के पौधे भी यहां नर्सरी में मिल रहे हैं जो अच्छी किस्म के हैं.

बता दें कि बीते दिनों शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्र में हुई बर्फबारी और बारिश से बागों में नमी आने से बागवानों और किसानों का काम करना आसान हो चुका है. नर्सरी व्यापारी मनजीत चौहान ने कहा कि उनकी नर्सरी उद्यान विभाग में पंजीकृत है. यहां पर बागवानों के लिए कई तरह की प्राकृतिक नर्सरी मुहैया करवाई जा रही है.

मनजीत चौहान ने कहा कि उन्होंने इन नर्सरी को कड़ी महेनत से तैयारी किया है, ताकि बागवान अपने बागों में लगा सके और उन्हें आने वाले समय में बेहतर किस्म के पौधे तैयार हो सके.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: नाटी पर थिरके कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां

Intro:रामपुर Body:
रामपुर बुशहर , 23 दिसंबर मीनाक्षी



मौसम के साफ होते ही बागवानों ने सेब की नरसरी अपने बागों का कार्य करना शुरू कर दिया है। जिसके लिए वे नए पोधे लगाने के लिए उसकी खरीदारी के लिए अच्छी किसमों के पौधों की तलाश में है। जिनको लेने के लिए बागवान कोटगढ़ क्षेत्र के नोला गांव में पहुंच रहे है। बागवानों का कहना है कि यहां पर सरकार द्वारा पंजीकृत नरसरी एक बागवान द्वारा तैयार की गई है जहां से हम हर साल सैकड़ों की संख्या में पौधे अपने बगीचों में लगाने के लिए ले जाते है।
बागवानों का कहना है कि यहां पर हर प्रकार से पौधे उन्हें मिल जाते है। सेब की विभिन्न प्रजातियों के पधों के साथ अन्य फलों ने पौधे भी यहां पर उन्हें मिल रहे है जो अच्छी किसम के है।
बता दें कि बीते दिनों हुई शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्र में बफबारी व बारिश से बागों में नमी के आने से बागवानों व किसानों को काम करना आसान हो चुका है। बागवानों का आए दिन मुख्य कार्य बगिचों में पेड़ों की कांटछांट करना, तोलिए बनाना, गोबर व खाद डालना आदि है जिसमें बागवान जुट चुके हैं।
वहीं इस बारे में मनजीत चौहान नरसरी व्यापारी का कहना है कि उनकी नरसरी उद्यान विभाग द्वारा पंजिकृत है। यहां पर बागवानों के लिए कई प्रकारी की प्राकृतिक नरसरी मुहैया करवाई जा रही है। उनका कहना है कि उन्होंने इन नरसरी को कड़ी महेनत से तैयारी किया है ताकि बागवान अपने बागों में लगा सके और उन्हें आने वाले समय में बहेतर किसी के पौधे तैयार हो सके।

बाईट: मनजीत चौहान नरसरी व्यापारी।

Conclusion:


सेब की बहेतर नरसरी लेने के लिए कोटगढ़ पहुंच रहे बागवान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.