रामपुर बुशहर/शिमला: आए दिन बरसात के कारण सड़कों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. इसी को लेकर ननखड़ी ब्लॉक के टिकट खमाड़ी सड़क खस्ता हालत में है. जानकारी देते हुए क्षेत्र के बागवान ने बताया कि टिक्कर खमाड़ी सड़क कुंगल बालटी के पास दलदल में तबदील हो चुकी है. यहां से वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा है. छोटे और बड़े वाहन लगातार इस सड़क पर दलदल में फंस रहे हैं. ऐसे में यहां की जनता काफी परेशान हो रही है.
लोगों का कहना है कि अब कुछ दिनों में सेब का सीजन भी शुरू होने वाला है, लेकिन सड़क की हालत सही न होने के कारण बागवानों की चिंता बढ़ रही है. लाखों के सेब बागीचों घरों पर ही न सड़ जाएं, इसे लेकर बागवान परेशान हो रहे हैं. ननखड़ी में अधिकतर लोगों की आर्थिकी सेब पर ही निर्भर करती है. अगर समय पर इसकी फसल सुरक्षित मंडियों तक न पहुंची तो बागवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
वहीं, बागवानों ने प्रशासन से टिक्कर खमाड़ी सड़क की हालत सुधारने की मांग की है. बागवानों का कहना है कि सड़क दलदल में तबदील हो चुकी है. वहीं, लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर लगातार मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है. इससे और भी हालात खराब हो रहे हैं. ऐसे में उनकी मांग है कि सड़क पर गटका बिछाया जाए ताकि दलदल से निजात मिल सके और वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से चल सके.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बीच पर्यटन कारोबार को पटरी पर लाना बड़ी चुनौती, सरकार का सपना कैसे होगा साकार?
ये भी पढ़ें: VIDEO: HPU में फिर दनादन, आपस में भिड़ गए ABVP-SFI के कार्यकर्ता