ETV Bharat / state

सेब के पैसे न मिलने से बागवानों में बढ़ रहा रोष, चक्का जाम करने की दी चेतावनी - बागवानों की समस्या

बागवानों की समस्या को लेकर विधायक राकेश सिंघा से ने मंगलवार को बागवानों से मुलाकात की और आगामी रूपरेखा पर विचार विमर्श किया. इस दौरान राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार सेब के पैसे दिलवाने के लिए बिलकुल प्रयास नहीं कर रही है. सरकारी तंत्र पूरी तरह से गहरी नींद में सोया है और बागवानों का पैसा आढ़तियों के पास फंसा हुआ है.

ब के पैसे न मिलने से बागवानों में बढ़ रहा रोष
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 7:15 PM IST

शिमला: सेब सीजन में सेब के पैसे न मिलने से बागवानों में रोष दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों पहले बागवानों ने नारकण्डा में आढ़तियों की मनमानी और समय पर पैसे ने मिलने पर रोष प्रदर्शन किया. यही नहीं बागवानों ने विधायक राकेश सिंघा के साथ मिलकर चक्का जाम कर सरकार से आढ़तियों पर शिंकजा कसने की मांग की थी, लेकिन अभी तक कई आढ़ती अपनी दुकानें बंद कर रफू चक्कर हो गए हैं.

बागवानों की समस्या को लेकर विधायक राकेश सिंघा से ने मंगलवार को बागवानों से मुलाकात की और आगामी रूपरेखा पर विचार विमर्श किया. इस दौरान राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार सेब के पैसे दिलवाने के लिए बिलकुल प्रयास नहीं कर रही है. सरकारी तंत्र पूरी तरह से गहरी नींद में सोया है और बागवानों का पैसा आढ़तियों के पास फंसा हुआ है.

राकेश सिंघा, विधायक

राकेश सिंघा ने कहा कि कानून के मुताबिक सेब का पैसा सेब बिकने के दिन ही देना होता है, लेकिन आढ़तियों की मनमानी के सामने सरकार भी बेबस है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की है, लेकिन अगर 15 अक्टूबर तक सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो एक बार फिर बागवान सड़कों पर उतरकर चक्का जाम करेगा जिसके लिए सरकार जिमेदार होगी.

आपको बता दें कि सेब सीजन में समय पर पैसे न मिलने से इन दिनों बागवानों का रोष सरकार के प्रति बढ़ता जा रहा है और कई आढ़ती भी अब अपना सामान बांधकर रफू चक्कर होने की आड़ में है. ऐसे में बागवानों ने सरकार से मांग की है कि जल्द आढ़तियों पर शिकंजा कस कर बागवानों के पैसे वापिस दिला दिए जाएं.

ये भी पढ़ें- दूध-दहीं नहीं, 'लाल परी' से धड़क रहा शिमला का दिल माल रोड, 500 मीटर के दायरे में शराब के 17 अड्डे

शिमला: सेब सीजन में सेब के पैसे न मिलने से बागवानों में रोष दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों पहले बागवानों ने नारकण्डा में आढ़तियों की मनमानी और समय पर पैसे ने मिलने पर रोष प्रदर्शन किया. यही नहीं बागवानों ने विधायक राकेश सिंघा के साथ मिलकर चक्का जाम कर सरकार से आढ़तियों पर शिंकजा कसने की मांग की थी, लेकिन अभी तक कई आढ़ती अपनी दुकानें बंद कर रफू चक्कर हो गए हैं.

बागवानों की समस्या को लेकर विधायक राकेश सिंघा से ने मंगलवार को बागवानों से मुलाकात की और आगामी रूपरेखा पर विचार विमर्श किया. इस दौरान राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार सेब के पैसे दिलवाने के लिए बिलकुल प्रयास नहीं कर रही है. सरकारी तंत्र पूरी तरह से गहरी नींद में सोया है और बागवानों का पैसा आढ़तियों के पास फंसा हुआ है.

राकेश सिंघा, विधायक

राकेश सिंघा ने कहा कि कानून के मुताबिक सेब का पैसा सेब बिकने के दिन ही देना होता है, लेकिन आढ़तियों की मनमानी के सामने सरकार भी बेबस है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की है, लेकिन अगर 15 अक्टूबर तक सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो एक बार फिर बागवान सड़कों पर उतरकर चक्का जाम करेगा जिसके लिए सरकार जिमेदार होगी.

आपको बता दें कि सेब सीजन में समय पर पैसे न मिलने से इन दिनों बागवानों का रोष सरकार के प्रति बढ़ता जा रहा है और कई आढ़ती भी अब अपना सामान बांधकर रफू चक्कर होने की आड़ में है. ऐसे में बागवानों ने सरकार से मांग की है कि जल्द आढ़तियों पर शिकंजा कस कर बागवानों के पैसे वापिस दिला दिए जाएं.

ये भी पढ़ें- दूध-दहीं नहीं, 'लाल परी' से धड़क रहा शिमला का दिल माल रोड, 500 मीटर के दायरे में शराब के 17 अड्डे

Intro:सेब के पैसे न मिलने से बागवानों में बढ़ रहा रोष।नारकण्डा में बागवानों ने की विधायक राकेश सिंघा के साथ बैठक।सरकार को दिया 15 दिन का समय निहि तो फिर होगा नारकण्डा में चक्का जाम।
Body:
सेब सीजन में सेब के पैसे न मिलने से बागवानों में रोष दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों पहले बागवानों ने नारकण्डा में आढ़तियों की मनमानी ओर समय पर पैसे ने मिलने से रोष प्रदर्शन किया।यही नही बागवानों ने विधायक राकेश सिंघा के साथ मिलकर चक्का जाम कर सरकार से आढ़तियों पर शिंकजा कसने की मांग की लेकिन अभी तक कई आढ़ती अपनी दुकाने बंद कर रफू चक्कर हो गए है। बागवानों की समस्या को लेकर आज फिर विधायक राकेश सिंघा से बागवानों ने मुलाकात की ओर आगामी रूपरेखा पर विचार विमर्श किया।इस दौरान राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार सेब के पैसे दिलवाने के लिए बिलकुल प्रयास नही कर रही है।सरकारी तंत्र पूरी तरह से गहरी नींद में सोया है और बागवानों का पैसा आढ़तियों के पास फसा हुआ है। राकेश सिंघा ने कहा कि कानून के मुताबिक सेब का पैसा सेब बिकने के दिन ही देना होता है लेकिन आढ़तियों की मनमानी के सामने सरकार भी बेबस है।उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की है।लेकिन अगर 15 अक्टूबर तक सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो एक बार फिर बागवान सड़को पर उतरकर चक्का जाम करेगा जिसके लिए सरकार जिमेदार होगी।

बाईट,,,, राकेश सिंघा
विधायक ठियोगConclusion:
आपको बता दे कि सेब सीजन में समय पर पैसे न मिलने से इन दिनों बागवानों का रोष सरकार के प्रति बढ़ता जा रहा है।और कई आढ़ती भी अब अपना सामान बांधकर रफू चक्कर होने की आड़ में है।ऐसे में बागवानों ने सरकार से मांग की है कि जल्द आढ़तियों पर शिकंजा कस कर बागवानों के पैसे वापिस दिला दे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.