ETV Bharat / state

ठग आढ़ती चट कर गए बागवानों की कमाई , बागवानों ने की सख्त कार्रवाई की मांग - शिमला

आढ़तियों द्वारा पैसे न देने पर बागवान परेशान. ठियोग DSP के पास शिकायत कर की सख्त कार्रवाई की मांग.

बागवानों ने ठियोग DSP के पास शिकायत कर की सख्त कार्रवाई की मांग.
author img

By

Published : May 4, 2019, 11:42 PM IST

शिमला: आढ़तियों द्वारा बागवानों को समय पर उनके पैसे अदा न करने पर शनिवार को बागवानों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी शिकायत लेकर डीएसपी ठियोग के पास पहुंचा. किसान संघर्ष समिति के बैनर तले डीएसपी परविंदर सिंह के पास पहुंचे बागवानों ने आढ़तियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

shimla
बागवानों ने ठियोग DSP के पास शिकायत कर की सख्त कार्रवाई की मांग.

बागवानों का कहना है कि आढ़ती सेब सीजन में सेब लेकर फरार हो जाते हैं और लोगों की साल भर की कमाई को चट कर जाते हैं. बागवानों ने डीएपी के पास शिकायत के दौरान बताया कि आढ़ती दूसरी साल फिर नई आढ़त बनाकर नए बागवानों का अपना शिकार बनाते हैं और ये सिलसिला हर साल ऐसे ही चलता रहता है और बागवानों को अपनी कमाई से हाथ धोना पड़ता है.

बागवानों ने ठियोग DSP के पास शिकायत कर की सख्त कार्रवाई की मांग.

किसान संघर्ष समिति के सचिव और शिमला नगर निगम के पूर्व महापौर संजय चौहान ने पुलिस से इस मामले में जल्द ही कड़ी करवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि एपीएमसी अपने नियमों में ढील देकर इन आढ़तियों का बचाव करती है. आढ़तियों से न तो गारंटी के तौर पर कोई शुल्क लिया जाता है और न ही पैसे के लेन-देन को देखा जाता है, जिससे आढ़तियों के इरादें और भी मजबूत हो जाते हैं, जिसका खामियाजा मेहनती बागवानों को भुगतना पड़ता है. वहीं, डीएसपी परविंदर सिंह ने बागवानों को भरोसा दिलाया है कि ठगी करने वाले आढ़तियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

शिमला: आढ़तियों द्वारा बागवानों को समय पर उनके पैसे अदा न करने पर शनिवार को बागवानों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी शिकायत लेकर डीएसपी ठियोग के पास पहुंचा. किसान संघर्ष समिति के बैनर तले डीएसपी परविंदर सिंह के पास पहुंचे बागवानों ने आढ़तियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

shimla
बागवानों ने ठियोग DSP के पास शिकायत कर की सख्त कार्रवाई की मांग.

बागवानों का कहना है कि आढ़ती सेब सीजन में सेब लेकर फरार हो जाते हैं और लोगों की साल भर की कमाई को चट कर जाते हैं. बागवानों ने डीएपी के पास शिकायत के दौरान बताया कि आढ़ती दूसरी साल फिर नई आढ़त बनाकर नए बागवानों का अपना शिकार बनाते हैं और ये सिलसिला हर साल ऐसे ही चलता रहता है और बागवानों को अपनी कमाई से हाथ धोना पड़ता है.

बागवानों ने ठियोग DSP के पास शिकायत कर की सख्त कार्रवाई की मांग.

किसान संघर्ष समिति के सचिव और शिमला नगर निगम के पूर्व महापौर संजय चौहान ने पुलिस से इस मामले में जल्द ही कड़ी करवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि एपीएमसी अपने नियमों में ढील देकर इन आढ़तियों का बचाव करती है. आढ़तियों से न तो गारंटी के तौर पर कोई शुल्क लिया जाता है और न ही पैसे के लेन-देन को देखा जाता है, जिससे आढ़तियों के इरादें और भी मजबूत हो जाते हैं, जिसका खामियाजा मेहनती बागवानों को भुगतना पड़ता है. वहीं, डीएसपी परविंदर सिंह ने बागवानों को भरोसा दिलाया है कि ठगी करने वाले आढ़तियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.


---------- Forwarded message ---------
From:Suresh Sharma <journalist.suresh86@gmail.com>
Date: Sat, May 4, 2019, 7:03 PM
Subject: बागवानों की समस्या
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


 (सेब आढ़तियों की ठगी का शिकार हुए बागवानो को पुलिस से बंधी आस)

Bagvan.avb. 4.5.19

एंकर,----पिछले दो सालों में सेब के पैसे न मिलने से निराश औरआढ़तियों की ठगी का शिकार हुए
परेशान बागवानों का एक प्रतिनिधि मंडल किसान संघर्ष समिति के बैनर तले dsp ठियोग से मिला। बागवानों ने dsp परविंदर सिंह से आढ़तियों पर सख्त से सख्त शिकंजा कसने के आव्हान किया।बागवानों का कहना है कि आढ़ती सेब सीजन में सेब लेकर फरार हो जाते हैं और लोगो की साल भर की कमाई को चट कर जाते है । यही नही ये आढ़ती दूसरी साल फिर नई आढ़त बनाकर दूसरी जगह बागवानों का अपना शिकार बनाते है और यही सिलसिला हर साल ऐसे ही चला रहता है। और भोले भाले बागवानों को अपनी कमाई से हाथ धोना पड़ता है।
बाइट ,, पीड़ित बागवान 
राजेश कुमार

वंही किसान संघर्ष समिति के सचिव और पूर्व में शिमला नगर निगम के महापौर संजय चौहान ने पुलिस से इस मामले में जल्द ही कड़ी करवाई की मांग की है।उन्होंने कहा कि apmc अपने नियमो में ढील देकर इन आढ़तियों का बचाव करती । उनसे न तो गारंटी के तौर पर कोई शुल्क लिया जाता है और न ही इनके पैसे के लें देन को देखा जाता है जिससे इनके हौसले ओर भी बुलन्द हो जाते है जिसका खामियाजा मेहनती बागवानों को भुगतना पड़ता है।

बाइट ,, सचिव किसान संघर्ष समिति
संजय चौहान


बागवानों की समस्या को लेकर पुलिस ने जल्द ही आढ़तियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है। 

Etv भारत के लिए ठियोग से सुरेश शर्मा की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.