शिमलाः आइजीएमसी में बन रहे न्यू ओपीड़ी भवन के निर्माण कार्य 56 करोड़ से ज्यादा का खर्च हो चुका है, लेकिन अभी भी काम अधूरा पड़ा है. निर्माण कार्य के लिए अभी भी 35 करोड़ की आवश्यकता है. भवन में लिफ्ट और ट्रॉमा सेंटर बनाने से खर्च बढ़ गया है. प्रशासन कई बार न्यू ओपीडी के उद्घाटन की तिथि घोषित कर चुका है, लेकिन अधूरे निर्माण कार्य के कारण उद्घाटन नहीं करवा पा रहे हैं.
आइजीएमसी के एमएस डॉ. जनकराज ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य तेजी से चला हुआ है. अभी लिफ्ट और ट्रॉमा सेंटर बनना है. इसके लिए पीडब्ल्यूडी को सरकार से अतिरिक्त राशि लेनी पडे़गी. अभी भी 6 महीने और भवन के निर्माण में लग सकते है.
बता दें कि है कि आईजीएमसी का नया ओपीडी 13 मंजिला और 47 मीटर ऊंचा है.अभी तक हाईकोर्ट की बिल्डिंग 10 मंजिला है. जो शहर की सबसे ऊंचा भवन है, लेकिन आईजीएसमी के नए भवन बनने के बाद यह राजधानी शिमला का सबसे ऊंचा भवन होगा.
ये भी पढे़ंः अब रिटायर्ड फौजी दिलाएंगे बंदरों से निजात, ये है वन विभाग का खास प्लान