ETV Bharat / state

IGMC के नए भवन के लिए अभी भी 35 करोड़ रुपये की जरुरत, 56 करोड़ हो चुके हैं खर्च

आइजीएमसी में बन रहे न्यू ओपीड़ी भवन के निर्माण कार्य 56 करोड़ से ज्यादा का खर्च हो चुका है, लेकिन अभी भी काम अधूरा पड़ा है. निर्माण कार्य के लिए अभी भी 35 करोड़ की आवश्यकता है.

fund shortage for new IGMC building in shimla
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 11:24 PM IST

शिमलाः आइजीएमसी में बन रहे न्यू ओपीड़ी भवन के निर्माण कार्य 56 करोड़ से ज्यादा का खर्च हो चुका है, लेकिन अभी भी काम अधूरा पड़ा है. निर्माण कार्य के लिए अभी भी 35 करोड़ की आवश्यकता है. भवन में लिफ्ट और ट्रॉमा सेंटर बनाने से खर्च बढ़ गया है. प्रशासन कई बार न्यू ओपीडी के उद्घाटन की तिथि घोषित कर चुका है, लेकिन अधूरे निर्माण कार्य के कारण उद्घाटन नहीं करवा पा रहे हैं.

आइजीएमसी के एमएस डॉ. जनकराज ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य तेजी से चला हुआ है. अभी लिफ्ट और ट्रॉमा सेंटर बनना है. इसके लिए पीडब्ल्यूडी को सरकार से अतिरिक्त राशि लेनी पडे़गी. अभी भी 6 महीने और भवन के निर्माण में लग सकते है.

IGMC building in shimla
IGMC का निर्माणाधीन भवन

बता दें कि है कि आईजीएमसी का नया ओपीडी 13 मंजिला और 47 मीटर ऊंचा है.अभी तक हाईकोर्ट की बिल्डिंग 10 मंजिला है. जो शहर की सबसे ऊंचा भवन है, लेकिन आईजीएसमी के नए भवन बनने के बाद यह राजधानी शिमला का सबसे ऊंचा भवन होगा.

ये भी पढे़ंः अब रिटायर्ड फौजी दिलाएंगे बंदरों से निजात, ये है वन विभाग का खास प्लान

शिमलाः आइजीएमसी में बन रहे न्यू ओपीड़ी भवन के निर्माण कार्य 56 करोड़ से ज्यादा का खर्च हो चुका है, लेकिन अभी भी काम अधूरा पड़ा है. निर्माण कार्य के लिए अभी भी 35 करोड़ की आवश्यकता है. भवन में लिफ्ट और ट्रॉमा सेंटर बनाने से खर्च बढ़ गया है. प्रशासन कई बार न्यू ओपीडी के उद्घाटन की तिथि घोषित कर चुका है, लेकिन अधूरे निर्माण कार्य के कारण उद्घाटन नहीं करवा पा रहे हैं.

आइजीएमसी के एमएस डॉ. जनकराज ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य तेजी से चला हुआ है. अभी लिफ्ट और ट्रॉमा सेंटर बनना है. इसके लिए पीडब्ल्यूडी को सरकार से अतिरिक्त राशि लेनी पडे़गी. अभी भी 6 महीने और भवन के निर्माण में लग सकते है.

IGMC building in shimla
IGMC का निर्माणाधीन भवन

बता दें कि है कि आईजीएमसी का नया ओपीडी 13 मंजिला और 47 मीटर ऊंचा है.अभी तक हाईकोर्ट की बिल्डिंग 10 मंजिला है. जो शहर की सबसे ऊंचा भवन है, लेकिन आईजीएसमी के नए भवन बनने के बाद यह राजधानी शिमला का सबसे ऊंचा भवन होगा.

ये भी पढे़ंः अब रिटायर्ड फौजी दिलाएंगे बंदरों से निजात, ये है वन विभाग का खास प्लान

Intro:आइजीएमसी में नए भवन के निर्माण के लिए 35करोड़ की आवश्यकता,
लिफ्ट ओर ट्रामा सेंटर पर होना है खर्च।
56करोड़ से ज्यादा हो चुका है खर्च ।
शिमला।
आइजीएमसी में बन रहे न्यू ओपीड़ी भवन के लिए अभी 35करोड़ की आवश्यकता है। नए भवन पर 56करोड़ से ज्यादा का खर्च हो चुका है लेकिन अभी भी कार्य अधूरा पड़ा है ऐसे में नए भवन में लिफ्ट ओर ट्रामा सेंटर बनाने के लिए खर्च बढ़ गया है। प्रशासन कई बार उद्घाटन की तिथि घोषित कर चुका है लेकिन अधूरे कार्य के कारण उद्घाटन नही करवा पा रहा है।




Body:नए ओपीड़ी भवन का कार्य कछुआ चाल से चला है ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि अभी 6महीने ओर भवन के निर्माण में लग सकते है। वर्तमान में पुराने भवन में ओपीड़ी वे वार्ड चलतें है जहाँ धक्का मुक्की ओर वार्ड में एक बेड पर 2से 3 मरीज ओर कई बार 4मरीज भी हो जाते है। जिससे मरीजो को परेशानी उठानी पड़ रही है। आईजीएसमी प्रशासन दावा करता आया है कि जब नया भवन बनेगा तो वहाँ कईं वार्ड ओर ओपीड़ी शिफ्ट होने है जिससे मरीजो को राहत मिलेगी और भीड़ कुछ हद तक कम हो जाएगी। लेकिन आईजीएसमी प्रशासन के दावे हवा होंते जा रहे है।
गौरतलब है कि 13मंजिल भवन 47मीटर ऊंची है ।अभी तक हाईकोर्ट की बिल्डिंग 10मंजिल है जो शहर की सबसे ऊंची भवन है लेकिन आईजीएसमी के नए भवन बनने के बाद यह शहर का सबसे ऊंचा भवन होगा।


Conclusion:भवन का निर्माण कार्य चला हुआ है अभी लिफ्ट ओर ट्रामा सेंटर बनना है पीडब्ल्यूडी को सरकार से अतिरिक्त राशि लेनी है।

इस संबंध में आइजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य तेजी से चला हुआ है जल्दी है नए भवन में ओपीड़ी शुरू हो जाएगी और लोगो की दिक्कतें खत्म हो जाएगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.