ETV Bharat / state

ननखड़ी रेंज में स्नेयरिंग तकनीक से मारा भालू, खाल बरामद, 4 शिकारी भी पकड़े गए

Four arrested for hunting bear in shimla: हिमालयन ब्लैक बीयर (सेलेनारक्टोस) के अवैध शिकार के मामले में 4 लोगों को अरेस्ट किया गया है. भालू की उम्र करीब 3 से 4 साल की बताई गई है. संरक्षण अधिनियम, 1972 आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कुमारसैन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Four arrested for hunting bear in shimla
भालू का शिकार करने वाली शिकारी.
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 8:15 PM IST

रामपुर: जिला शिमला में हिमालयन ब्लैक बीयर (सेलेनारक्टोस) के अवैध शिकार के मामले में 4 लोगों को अरेस्ट किया गया है. यह घटना राय भल्ली ननखड़ी रेंज, रामपुर वन के पास जंगल में हुई थी. इसमें आरओ ननखड़ी की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया. वहीं, भालू की खाल और अन्य अवशेषों को जब्त कर लिया है.

एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि कुछ स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम सुनील कुमार निवासी राजस्थान बताया. उसने पुलिस को बताया कि शिकार किए गए भालू को उसने अपने दोस्त के पास एक नाले में रखा है. आरोपी सुनील कुमार को पुलिस मौके पर ले गई.

Four arrested for hunting bear in shimla
हिमालयन ब्लैक बीयर (फाइल फोटो).

स्नेरिंग तकनीक इस्तेमाल की

डीएफओ विकल्प यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भालू को मारने के लिए स्नेरिंग तकनीक का इस्तेमाल किया था. इसके बाद मौके से भालू के अवशेष भी बरामद हुए हैं. जिसके बाद कानून के प्रावधानों के अनुसार इन्हें बरामद और जब्त किया गया. यह क्षेत्र कोटगढ़ के नारकंडा बीट के अधिकार क्षेत्र में आता है. इसके लिए रेंज कोटगढ़ वन प्रमंडल को जब्त की गई सभी सामग्री सौंप दी गई है.

भालू की उम्र 3 से 4 साल

पुलिस ने वन्य जीव की संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है. भालू की उम्र करीब 3 से 4 साल की बताई गई है. संरक्षण अधिनियम, 1972 आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कुमारसैन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. रामपुर वन प्रमंडल की टीम ने छापेमारी के 7 घंटे के अंदर ही आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें- एफआरए केसों में छूट का मामला सुप्रीम कोर्ट में रखेगी राज्य सरकारः जगत सिंह नेगी

रामपुर: जिला शिमला में हिमालयन ब्लैक बीयर (सेलेनारक्टोस) के अवैध शिकार के मामले में 4 लोगों को अरेस्ट किया गया है. यह घटना राय भल्ली ननखड़ी रेंज, रामपुर वन के पास जंगल में हुई थी. इसमें आरओ ननखड़ी की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया. वहीं, भालू की खाल और अन्य अवशेषों को जब्त कर लिया है.

एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि कुछ स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम सुनील कुमार निवासी राजस्थान बताया. उसने पुलिस को बताया कि शिकार किए गए भालू को उसने अपने दोस्त के पास एक नाले में रखा है. आरोपी सुनील कुमार को पुलिस मौके पर ले गई.

Four arrested for hunting bear in shimla
हिमालयन ब्लैक बीयर (फाइल फोटो).

स्नेरिंग तकनीक इस्तेमाल की

डीएफओ विकल्प यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भालू को मारने के लिए स्नेरिंग तकनीक का इस्तेमाल किया था. इसके बाद मौके से भालू के अवशेष भी बरामद हुए हैं. जिसके बाद कानून के प्रावधानों के अनुसार इन्हें बरामद और जब्त किया गया. यह क्षेत्र कोटगढ़ के नारकंडा बीट के अधिकार क्षेत्र में आता है. इसके लिए रेंज कोटगढ़ वन प्रमंडल को जब्त की गई सभी सामग्री सौंप दी गई है.

भालू की उम्र 3 से 4 साल

पुलिस ने वन्य जीव की संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है. भालू की उम्र करीब 3 से 4 साल की बताई गई है. संरक्षण अधिनियम, 1972 आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कुमारसैन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. रामपुर वन प्रमंडल की टीम ने छापेमारी के 7 घंटे के अंदर ही आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें- एफआरए केसों में छूट का मामला सुप्रीम कोर्ट में रखेगी राज्य सरकारः जगत सिंह नेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.