शिमला: कांगड़ा के धर्मशाला में बारिश ने जमकर तबाही मचाई. जिससे काफी नुकसान हुआ है और कई लोग बेघर हो गए हैं. लोगों की मदद के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा (Former minister Sudhir Sharma) आगे आए हैं और लोगों की मदद के लिए शक्ति हेल्पलाइन के तहत नंबर जारी किए गए हैं और इन नंबरों पर कॉल करने पर प्रभावितों को मदद करने की बात कही है.
सुधीर शर्मा ने कहा कि कांगड़ा जिले में भारी नुकसान हुआ है और सबसे ज्यादा नुकसान धर्मशाला में हुआ है. उन्होंने कहा कि वे शिमला में हैं और जैसे ही इसकी सूचना मिली तो शक्ति हेल्पलाइन पर नंबर जारी कर दिए हैं.
उन्होंने कहा कि शक्ति हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर लोग सहायता प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए टीम भी काम कर रही है और टीम को सुबह ही मौके पर भेज दिया गया है. वह ऐसे लोगों की सूची बना रहे हैं जो प्रभावित हुए हैं.
उन्होंने कहा कि हर प्रभावित परिवार को रहने के लिए सुरक्षित स्थान मिले और खाने के लिए भोजन की व्यवस्था हो इसका प्रबंध कांग्रेस पार्टी करेगी और इसकी व्यवस्था करने का काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि कई लोग ऐसे भी हैं जिनके अस्थाई ढारे थे और यह उनका मकान अतिक्रमण वाले स्थान पर था.
ऐसे लोगों को सरकारी मदद नहीं मिल पाती और कांग्रेस ऐसे लोगों की भी मदद करेगी. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में यदि धर्मशाला में किसी को भी कोई परेशानी आ रही हो तो वह शक्ति हेल्पलाइन नंबर के 9816232219 और 8219919556 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
सुधीर शर्मा ने कहा कि भागसू नाग में नदी के आसपास काफी ज्यादा अतिक्रमण किया गया है और नदी किनारे बड़ी-बड़ी बिल्डिंग खड़ी कर दी हैं. ऐसे में पानी के बहाव आने से ये ज्यादा नुकसान हुआ है. अतिक्रमण को लेकर न तो सरकार ओर न ही प्रशासन कोई कार्रवाई कर रहा है. जिससे ऐसी आपदा आने से नुकसान होता है.
ये भी पढ़ें- कांगड़ा जिले में भारी बारिश ने मचाई तबाही, अगले 48 घंटे हिमाचल पर भारी