शिमला: आईजीएमसी शिमला और केएनएच के पूर्व रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अजय जरियाल की ब्रेन ट्यूमर के कारण मौत हो गई. पिछले डेढ़ साल से उनका ब्रेन ट्यूमर का इलाज चल रहा था. मौजूदा समय में वह टांडा मेडिकल कॉलेज में एडमिट थे. शनिवार देर रात उनकी मौत हो गई.
डॉक्टर अजय जरियाल गायनोकोलॉजिस्ट थे. उन्होंने केएनएच अस्पताल से अपनी डिग्री पूरी की थी. आरडीए के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने डॉक्टरों की भलाई के लिए कई काम किए. उनका सबसे बड़ा योगदान स्टाइपंड बढ़ाने को लेकर था. उन्होंने स्टाइपंड बढ़ाने के लिए सरकार के समक्ष कई बार मांग उठाई, जिसके बाद डॉक्टरों का स्टाइपंड बढ़ा था.
इसके अलावा अपने कार्यकाल में उन्होंने मेडिपर्सन एक्ट को लागू करने के लिए भी काफी लड़ाई लड़ी. वह ऑल इंडिया डॉक्टर एसोसिएशन के भी सदस्य थे. उनकी मौत पर हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन और ऑरडीए ने उनकी मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है. एचएमओएस के अध्यक्ष डॉ. जीवानंद चौहान ने कहा कि हमने एक होनहार डॉक्टर खो दिया है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी.