ETV Bharat / state

जयराम ठाकुर की CM सुक्खू को नसीहत, बदले की भावना से न करें काम, हेलीकॉप्टर को लेकर भी कही ये बात - himachal pradesh news

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को बदले की भावना से काम न करने की नसीहत दी है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ऐसे ऑफिस को भी रिव्यू कर रही है, जहां कर्मचारियों ने काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार जनहित के खिलाफ काम करेगी, तो भाजपा इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और जरूरत पड़ेगी तो मामले को न्यायालय में भी पहुंचाया जाएगा.

Former cm Jairam Thakur
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 6:24 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मौजूदा सरकार द्वारा पूर्व सरकार फैसले रिव्यू करने के मामले को लेकर पलटवार किया है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को बदले की भावना से काम न करने की नसीहत दी है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनते ही ये फैसला लिया गया था कि प्रदेश में बदले की भावना से काम नहीं किया जाएगा और भाजपा सरकार ने पूर्व सरकार के कार्यों और योजनाओं को सुचारू रखा और उम्मीद थी कि कांग्रेस सरकार भी ये परम्परा कायम रखेगी, लेकिन सत्ता में आते ही कांग्रेस ने पूर्व सरकार के एक अप्रैल 2022 के सभी कार्यों को रिव्यू करना और उन्हें रद्द करने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है.

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ऐसे ऑफिस को भी रिव्यू कर रही है, जहां कर्मचारियों ने काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार जनहित के खिलाफ काम करेगी, तो भाजपा इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और जरूरत पड़ेगी तो मामले को न्यायालय में भी पहुंचाया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के बदले की भावना से प्रशासनिक फेरबदल न करने की बात की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अभी सुखविंदर सिंह सुक्खू इस तरह का काम करेंगे, तो काबिल-ए-तारीफ होगा. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में इस्तेमाल किए जा रहे हेलीकॉप्टर को लेकर कहा कि विपक्ष में बैठकर कांग्रेस उनके हेलीकॉप्टर इस्तेमाल करने पर सवाल खड़े करती थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि हिमाचल में स्थिति रही, तो एक और उप मुख्यमंत्री बनने पर तीन हेलीकॉप्टर खरीदने पड़ेंगे.

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा सत्र को लेकर देरी करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि विधायकों की शपथ समय से होनी चाहिए, ताकि वे विधायक के तौर पर अपना कामकाज शुरू कर सके. साथ ही उन्होंने कहा कि चुने हुए विधायकों को मंत्री बनाने से पहले बाहर से कैबिनेट मंत्री बनाए जा रहे हैं. एक तरफ तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू फिजूलखर्ची खत्म करने की बात कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ कैबिनेट रैंक के बाद फिजूलखर्ची को बढ़ा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अब तक कैबिनेट की स्थापना होने को लेकर भी तंज किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब तक सब कुछ ठीक नहीं है. सभी नेता अपने अपने मंत्री पर बैठे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- 18 दिसंबर तक प्रदेश से बाहर रहेंगे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, जानें क्या रहेगा शेड्यूल

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मौजूदा सरकार द्वारा पूर्व सरकार फैसले रिव्यू करने के मामले को लेकर पलटवार किया है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को बदले की भावना से काम न करने की नसीहत दी है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनते ही ये फैसला लिया गया था कि प्रदेश में बदले की भावना से काम नहीं किया जाएगा और भाजपा सरकार ने पूर्व सरकार के कार्यों और योजनाओं को सुचारू रखा और उम्मीद थी कि कांग्रेस सरकार भी ये परम्परा कायम रखेगी, लेकिन सत्ता में आते ही कांग्रेस ने पूर्व सरकार के एक अप्रैल 2022 के सभी कार्यों को रिव्यू करना और उन्हें रद्द करने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है.

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ऐसे ऑफिस को भी रिव्यू कर रही है, जहां कर्मचारियों ने काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार जनहित के खिलाफ काम करेगी, तो भाजपा इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और जरूरत पड़ेगी तो मामले को न्यायालय में भी पहुंचाया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के बदले की भावना से प्रशासनिक फेरबदल न करने की बात की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अभी सुखविंदर सिंह सुक्खू इस तरह का काम करेंगे, तो काबिल-ए-तारीफ होगा. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में इस्तेमाल किए जा रहे हेलीकॉप्टर को लेकर कहा कि विपक्ष में बैठकर कांग्रेस उनके हेलीकॉप्टर इस्तेमाल करने पर सवाल खड़े करती थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि हिमाचल में स्थिति रही, तो एक और उप मुख्यमंत्री बनने पर तीन हेलीकॉप्टर खरीदने पड़ेंगे.

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा सत्र को लेकर देरी करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि विधायकों की शपथ समय से होनी चाहिए, ताकि वे विधायक के तौर पर अपना कामकाज शुरू कर सके. साथ ही उन्होंने कहा कि चुने हुए विधायकों को मंत्री बनाने से पहले बाहर से कैबिनेट मंत्री बनाए जा रहे हैं. एक तरफ तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू फिजूलखर्ची खत्म करने की बात कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ कैबिनेट रैंक के बाद फिजूलखर्ची को बढ़ा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अब तक कैबिनेट की स्थापना होने को लेकर भी तंज किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब तक सब कुछ ठीक नहीं है. सभी नेता अपने अपने मंत्री पर बैठे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- 18 दिसंबर तक प्रदेश से बाहर रहेंगे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, जानें क्या रहेगा शेड्यूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.