शिमला: प्रदेश सरकार की ओर से स्कूलों को खोल दिया गया है. अब स्कूलों में मिड डे मील भी बच्चों को परोसा जाएगा. स्कूलों में किस तरह से भोजन परोसा जाए, इसके लिए स्वास्थ्य सुरक्षा विभाग की ओर से मिड डे मील वर्कर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा में शुक्रवार को शहर की मिड डे मील वर्कर्स के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.
वर्कर्स को शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई
कार्यशाला में मिड डे मील वर्कर्स को स्कूलों में कोरोना के दौरान किस तरह से खाना बनाया जाए और क्या एहतियात बरती जाए. इसके बारे में वर्कर्स को जागरूक किया गया. साथ ही एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई.
मिड डे मील बनाने का दिया प्रशिक्षण
शिमला नगर निगम के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन विभाग की संयुक्त आयुक्त डॉ. विजया ने कहा कि कोरोना के बाद अब स्कूलों को खोल दिया गया है. अब स्कूलों में मिड-डे-मील मिल भी बनाया जाएगा. मिड डे मील वर्कर्स को कोरोना काल में पूरी सावधानी के साथ किस तरह से बच्चों को भोजन परोसा जाएगा और कैसे बनाया जाएगा, इसको लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है.
कार्यशाला की आयोजन
इसी के तहत शुक्रवार को यहां पर कार्यशाला का आयोजन भी किया गया. जिसमें शहर भर की मिड डे मील वर्कर्स ने हिस्सा लिया और उन्हें बच्चों को स्वच्छ खाना परोसने के निर्देश दिए. सभी से नियमों को ध्यान में रखकर खाना बनाने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल से नाबालिग लड़की संग युवक फरार, मसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार