ETV Bharat / state

राजिंद्र गर्ग ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- महंगाई केवल विपक्ष का चुनावी मुद्दा - कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा कि महंगाई कांग्रेस का केवल चुनावी मुद्दा है. प्रदेश में चुनावों को केवल डेढ़ वर्ष शेष है, ऐसे में कांग्रेस चुनावी मुद्दे ढूंढ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अलग अलग राग अलाप रहे हैं. उनके सत्ता में आने के सपने कभी पूरे नहीं होंगे.

food civil supplies minister rajinder garg
खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 10:58 PM IST

शिमला: खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा कि महंगाई कांग्रेस का केवल चुनावी मुद्दा है. उनका कहना है कि प्रदेश में चुनावों को केवल डेढ़ वर्ष शेष है, ऐसे में कांग्रेस चुनावी मुद्दे ढूंढ रही है. कांग्रेस को अपने समय की याद नहीं जब दालों के रेट दो सौ रुपये से भी अधिक हो गए थे और आज दालों के दाम सौ रुपये से भी कम हैं.

राजिंद्र गर्ग ने कहा कि कांग्रेस नेता अलग अलग राग अलाप रहे हैं उनके सत्ता में आने के सपने कभी पूरे नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उत्पादों की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाना चाहिए और उचित उत्पाद दरें रखने के साथ-साथ निगम का कारोबार बढ़ाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

नागरिक आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश

राजिंद्र गर्ग (food civil supplies minister rajinder garg) ने निगम के अधिकारियों को नागरिक आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए और कहा कि परिचालन लागत को कम करने के लिए रणनीति तैयार की जानी चाहिए, ताकि निगम लाभ अर्जित करने वाली संस्था बन सके. उन्होंने मांग आदेश समय पर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं. ताकि हर माह की 10 तारीख तक राज्य के गोदामों में खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति हो सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकतर अस्पतालों में नागरिक आपूर्ति की नई दुकानें खोलने के भी प्रयास किए जाने चाहिए.

वीडियो

निगम द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की दी जानकारी

प्रबंध निदेशक नागरिक आपूर्ति निगम ललित जैन ने निगम के कार्यों से संबन्धित प्रस्तुति दी और आय बढ़ाने के लिए राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा किए जा रहे विभिन्न नए प्रयासों और उपक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि निगम ने ऊर्जा साधनों से संबंधित उत्पादों की आपूर्ति के लिए कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (Convergence Energy Services Limited) के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया है.

इसके अतिरिक्त, अगरबत्ती व धूप के साथ-साथ अग्निशमन उपकरणों व सहायक सामग्री, विभिन्न प्रकार के फर्नीचर का सामान और कीटाणुनाशक उपकरणों की आपूर्ति के लिए एजेंसियों और विक्रेताओं को भी सूचीबद्ध किया गया है.

ये भी पढ़ें- अब हड़ताल नहीं, अस्पतालों में काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे डॉक्टर, यहां जानिए वजह

शिमला: खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा कि महंगाई कांग्रेस का केवल चुनावी मुद्दा है. उनका कहना है कि प्रदेश में चुनावों को केवल डेढ़ वर्ष शेष है, ऐसे में कांग्रेस चुनावी मुद्दे ढूंढ रही है. कांग्रेस को अपने समय की याद नहीं जब दालों के रेट दो सौ रुपये से भी अधिक हो गए थे और आज दालों के दाम सौ रुपये से भी कम हैं.

राजिंद्र गर्ग ने कहा कि कांग्रेस नेता अलग अलग राग अलाप रहे हैं उनके सत्ता में आने के सपने कभी पूरे नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उत्पादों की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाना चाहिए और उचित उत्पाद दरें रखने के साथ-साथ निगम का कारोबार बढ़ाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

नागरिक आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश

राजिंद्र गर्ग (food civil supplies minister rajinder garg) ने निगम के अधिकारियों को नागरिक आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए और कहा कि परिचालन लागत को कम करने के लिए रणनीति तैयार की जानी चाहिए, ताकि निगम लाभ अर्जित करने वाली संस्था बन सके. उन्होंने मांग आदेश समय पर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं. ताकि हर माह की 10 तारीख तक राज्य के गोदामों में खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति हो सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकतर अस्पतालों में नागरिक आपूर्ति की नई दुकानें खोलने के भी प्रयास किए जाने चाहिए.

वीडियो

निगम द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की दी जानकारी

प्रबंध निदेशक नागरिक आपूर्ति निगम ललित जैन ने निगम के कार्यों से संबन्धित प्रस्तुति दी और आय बढ़ाने के लिए राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा किए जा रहे विभिन्न नए प्रयासों और उपक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि निगम ने ऊर्जा साधनों से संबंधित उत्पादों की आपूर्ति के लिए कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (Convergence Energy Services Limited) के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया है.

इसके अतिरिक्त, अगरबत्ती व धूप के साथ-साथ अग्निशमन उपकरणों व सहायक सामग्री, विभिन्न प्रकार के फर्नीचर का सामान और कीटाणुनाशक उपकरणों की आपूर्ति के लिए एजेंसियों और विक्रेताओं को भी सूचीबद्ध किया गया है.

ये भी पढ़ें- अब हड़ताल नहीं, अस्पतालों में काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे डॉक्टर, यहां जानिए वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.