ETV Bharat / state

Joginder Singh Habbi: लोक कलाकार जोगेंद्र सिंह हाब्बी का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी बधाई - Himachal Pradesh News in Hindi

Folk Artist Joginder Singh Habbi: लोक कलाकार जोगेंद्र सिंह हाब्बी का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज होने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बधाई दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Joginder Singh Habbi In World Book Of Records
लोक कलाकार जोगेंद्र सिंह हब्बी का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 8:02 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 8:16 PM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल के जालग गांव के प्रसिद्ध लोक कलाकार जोगेंद्र सिंह हाब्बी का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बधाई दी है. सुक्खू ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में मान्यता के लिए जोगिंद्र सिंह हाब्बी और चूड़ेश्वर लोक नृत्य सांस्कृतिक मंडल और आसरा संस्था के असाधारण कलाकारों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि एक दशक तक सिरमौर जिले की लोक नृत्य प्रतियोगिताओं का नेतृत्व करने में जोगेंद्र हाब्बी की निरंतरता, समर्पण और उल्लेखनीय प्रतिभा को दर्शाती है, जो हमारे क्षेत्र की जीवंत सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करती है.

बता दें कि लोक कलाकार जोगेंद्र सिंह हाब्बी का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है और यह उनका तीसरा रिकार्ड है. निदेशालय भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला सिरमौर में प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली लोकनृत्य प्रतियोगिताओं में लगातार 10 बार प्रथम स्थान प्राप्त कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाने के पश्चात अब हाब्बी ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी नाम दर्ज कर लोक नृत्य के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है.

  • Congratulations to Joginder Singh Habbi & the exceptional artists of Choorveshwar Lok Nritya Sanskritik Mandal & Aasra Sanstha for their recognition in the World Book of Records, London. Their consistency in leading Sirmaur district's folk dance competitions for a decade reflects… pic.twitter.com/whmEPK0NOF

    — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जोगेंद्र सिंह हाब्बी इस वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स का श्रेय अपने गुरु पद्मश्री विद्यानंद सरैक व सहयोगी कलाकारों को देते हैं. साथ ही उन्होंने इसके लिए आसरा व चूड़ेश्वर मंडल के सभी कलाकारों का विशेष आभार भी व्यक्त किया, जिन्होंने लगातार मेहनत कर प्रथम पुरस्कार को अब तक लगातार बरकरार रखा. बता दें कि 10-12 वर्षों से आयोजित की जा रही इन प्रतियोगिताओं में लगभग 60 से अधिक लोक कलाकारों ने उनके नेतृत्व में लोक नृत्य प्रतिस्पर्धा में भाग लिया, जिसमें उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित लोक कलाकार गोपाल हाब्बी, प्रदेश के जाने-माने लोक गायक रामलाल वर्मा व धर्मपाल चौहान और सरोज ने प्रत्येक प्रतियोगिता में भाग लेकर लगातार प्रथम स्थान बरकरार रखने में भरपूर सहयोग दिया.

भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित लोक नृत्य प्रतियोगिताओं में जोगेंद्र सिंह हाब्बी के नेतृत्व में लोक कलाकारों ने आदिकालीन ठोडा नृत्य, ढीली नाटी, रिहाल्टी गी, दीपक नृत्य, परात नृत्य, रासा व हुड़ग नृत्य, झुरी, सिंहटू और भड़ाल्टू आदि नृत्यों की प्रस्तुति को निश्चित समय अवधि में बांधकर एक गुलदस्ता के रूप में प्रस्तुत कर प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जोगेंद्र सिंह हाब्बी पिछले लगभग 30 वर्षों से लोक नृत्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोक नृत्य विधाओं का सफल प्रदर्शन कर चुके हैं.

जोगेंद्र सिंह हाब्बी के नेतृत्व में सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा अब तक छोटे बड़े लगभग 5000 मंचीय प्रदर्शन किए जा चुके हैं. हाब्बी का दल आकाशवाणी से बी हाई मान्यता प्राप्त है. जोगेंद्र सिंह हाब्बी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, संगीत एवं नाटक प्रभाग, रेडियो, दूरदर्शन केंद्र, भाषा एवं संस्कृति विभाग, विभिन्न क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्रों, संगीत नाटक अकादमी, अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक संबंध परिषद्, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार आदि के माध्यम से ही नहीं, बल्कि स्वयंसेवी रूप से भी विभिन्न स्थानों पर मंचीय प्रदर्शनों का आयोजन करते आए हैं.

ये भी पढ़ें- Himachal News: रोगियों के लिए संजीवनी साबित हो रहा सीएम मेडिकल हेल्प फंड, इलाज के लिए 10 माह में 1.59 करोड़ की रकम जारी

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल के जालग गांव के प्रसिद्ध लोक कलाकार जोगेंद्र सिंह हाब्बी का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बधाई दी है. सुक्खू ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में मान्यता के लिए जोगिंद्र सिंह हाब्बी और चूड़ेश्वर लोक नृत्य सांस्कृतिक मंडल और आसरा संस्था के असाधारण कलाकारों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि एक दशक तक सिरमौर जिले की लोक नृत्य प्रतियोगिताओं का नेतृत्व करने में जोगेंद्र हाब्बी की निरंतरता, समर्पण और उल्लेखनीय प्रतिभा को दर्शाती है, जो हमारे क्षेत्र की जीवंत सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करती है.

बता दें कि लोक कलाकार जोगेंद्र सिंह हाब्बी का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है और यह उनका तीसरा रिकार्ड है. निदेशालय भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला सिरमौर में प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली लोकनृत्य प्रतियोगिताओं में लगातार 10 बार प्रथम स्थान प्राप्त कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाने के पश्चात अब हाब्बी ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी नाम दर्ज कर लोक नृत्य के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है.

  • Congratulations to Joginder Singh Habbi & the exceptional artists of Choorveshwar Lok Nritya Sanskritik Mandal & Aasra Sanstha for their recognition in the World Book of Records, London. Their consistency in leading Sirmaur district's folk dance competitions for a decade reflects… pic.twitter.com/whmEPK0NOF

    — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जोगेंद्र सिंह हाब्बी इस वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स का श्रेय अपने गुरु पद्मश्री विद्यानंद सरैक व सहयोगी कलाकारों को देते हैं. साथ ही उन्होंने इसके लिए आसरा व चूड़ेश्वर मंडल के सभी कलाकारों का विशेष आभार भी व्यक्त किया, जिन्होंने लगातार मेहनत कर प्रथम पुरस्कार को अब तक लगातार बरकरार रखा. बता दें कि 10-12 वर्षों से आयोजित की जा रही इन प्रतियोगिताओं में लगभग 60 से अधिक लोक कलाकारों ने उनके नेतृत्व में लोक नृत्य प्रतिस्पर्धा में भाग लिया, जिसमें उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित लोक कलाकार गोपाल हाब्बी, प्रदेश के जाने-माने लोक गायक रामलाल वर्मा व धर्मपाल चौहान और सरोज ने प्रत्येक प्रतियोगिता में भाग लेकर लगातार प्रथम स्थान बरकरार रखने में भरपूर सहयोग दिया.

भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित लोक नृत्य प्रतियोगिताओं में जोगेंद्र सिंह हाब्बी के नेतृत्व में लोक कलाकारों ने आदिकालीन ठोडा नृत्य, ढीली नाटी, रिहाल्टी गी, दीपक नृत्य, परात नृत्य, रासा व हुड़ग नृत्य, झुरी, सिंहटू और भड़ाल्टू आदि नृत्यों की प्रस्तुति को निश्चित समय अवधि में बांधकर एक गुलदस्ता के रूप में प्रस्तुत कर प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जोगेंद्र सिंह हाब्बी पिछले लगभग 30 वर्षों से लोक नृत्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोक नृत्य विधाओं का सफल प्रदर्शन कर चुके हैं.

जोगेंद्र सिंह हाब्बी के नेतृत्व में सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा अब तक छोटे बड़े लगभग 5000 मंचीय प्रदर्शन किए जा चुके हैं. हाब्बी का दल आकाशवाणी से बी हाई मान्यता प्राप्त है. जोगेंद्र सिंह हाब्बी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, संगीत एवं नाटक प्रभाग, रेडियो, दूरदर्शन केंद्र, भाषा एवं संस्कृति विभाग, विभिन्न क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्रों, संगीत नाटक अकादमी, अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक संबंध परिषद्, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार आदि के माध्यम से ही नहीं, बल्कि स्वयंसेवी रूप से भी विभिन्न स्थानों पर मंचीय प्रदर्शनों का आयोजन करते आए हैं.

ये भी पढ़ें- Himachal News: रोगियों के लिए संजीवनी साबित हो रहा सीएम मेडिकल हेल्प फंड, इलाज के लिए 10 माह में 1.59 करोड़ की रकम जारी

Last Updated : Nov 5, 2023, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.