ETV Bharat / state

Himachal Rain: हिमाचल में 10 दिनों में 200% से अधिक बारिश, किन्नौर में सबसे ज्यादा बरसे बादल, 17 जुलाई तक येलो अलर्ट - flood in himachal

हिमाचल प्रदेश में अब तक मानसून की बारिश समान्य से अधिक रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 1 जुलाई से लेकर 11 जुलाई तक हिमाचल में 200 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. किन्नौर जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. 12 से 17 जुलाई तक हिमाचल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है. (Himachal Rains) (Himachal Rain in July 2023)

Himachal Rain in July 2023.
हिमाचल में 10 दिनों में 200% ज्यादा बारिश.
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 1:42 PM IST

हिमाचल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून में जमकर बादल बरस रहे हैं. प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 1 जुलाई से लेकर 11 जुलाई तक 76.6 मिमी की समान्य के बारिश के मुकाबले 249.6 मिमी औसत बारिश हुई है, जो कि 226 प्रतिशत ज्यादा है.

किन्नौर में सबसे ज्यादा बारिश: मौसम विभाग के अनुसार इस बार हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. किन्नौर जिले में इस बार 500 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. वहीं, सोलन में 426 प्रतिशत, सिरमौर में 367 प्रतिशत, शिमला में 360 प्रतिशत, बिलासपुर में 325 प्रतिशत और कुल्लू में 283 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक लाहौल-स्पीति में 233 प्रतिशत, चंबा में 220 प्रतिशत, ऊना में 218 प्रतिशत, हमीरपुर में 171 प्रतिशत, मंडी में 130 प्रतिशत और कांगड़ा में 75 प्रतिशत बारिश हुई है.

ऊना रहा सबसे गर्म: हिमाचल प्रदेश में तीन दिन लगातार मूसलाधार बारिश के बाद मंगलवार को बारिश का दौर थोड़ा थमा. जिससे प्रदेश में अधिकतम तापमान कुछ डिग्री बढ़ गया. जिसके बाद ऊना जिला सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, आदिवासी इलाकों और कुछ अन्य स्थानों को छोड़कर दिन का तापमान सामान्य के करीब ही रहा.

येलो अलर्ट जारी: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई है. वहीं, 12 जुलाई से 17 जुलाई तक निचले और मध्य पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ज जारी किया गया है.

15 जुलाई के बाद मौसम लेगा करवट: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आगामी दो दिन तक मौसम थोड़ा ठीक रहने की संभावना है. कुछेक इलाकों में ही हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन 15 जुलाई के बाद से एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा. 15 जुलाई के बाद हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश शुरू हो जाएगी इसके साथ ही कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर, शिमला जिले में बाढ़ आने का खतरा जारी है.

एजेंसी इनपुट

ये भी पढ़ें: Weather Forecast : उत्तराखंड और हिमाचल में रेड अलर्ट, जानें मौसम का हाल

हिमाचल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून में जमकर बादल बरस रहे हैं. प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 1 जुलाई से लेकर 11 जुलाई तक 76.6 मिमी की समान्य के बारिश के मुकाबले 249.6 मिमी औसत बारिश हुई है, जो कि 226 प्रतिशत ज्यादा है.

किन्नौर में सबसे ज्यादा बारिश: मौसम विभाग के अनुसार इस बार हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. किन्नौर जिले में इस बार 500 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. वहीं, सोलन में 426 प्रतिशत, सिरमौर में 367 प्रतिशत, शिमला में 360 प्रतिशत, बिलासपुर में 325 प्रतिशत और कुल्लू में 283 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक लाहौल-स्पीति में 233 प्रतिशत, चंबा में 220 प्रतिशत, ऊना में 218 प्रतिशत, हमीरपुर में 171 प्रतिशत, मंडी में 130 प्रतिशत और कांगड़ा में 75 प्रतिशत बारिश हुई है.

ऊना रहा सबसे गर्म: हिमाचल प्रदेश में तीन दिन लगातार मूसलाधार बारिश के बाद मंगलवार को बारिश का दौर थोड़ा थमा. जिससे प्रदेश में अधिकतम तापमान कुछ डिग्री बढ़ गया. जिसके बाद ऊना जिला सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, आदिवासी इलाकों और कुछ अन्य स्थानों को छोड़कर दिन का तापमान सामान्य के करीब ही रहा.

येलो अलर्ट जारी: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई है. वहीं, 12 जुलाई से 17 जुलाई तक निचले और मध्य पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ज जारी किया गया है.

15 जुलाई के बाद मौसम लेगा करवट: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आगामी दो दिन तक मौसम थोड़ा ठीक रहने की संभावना है. कुछेक इलाकों में ही हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन 15 जुलाई के बाद से एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा. 15 जुलाई के बाद हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश शुरू हो जाएगी इसके साथ ही कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर, शिमला जिले में बाढ़ आने का खतरा जारी है.

एजेंसी इनपुट

ये भी पढ़ें: Weather Forecast : उत्तराखंड और हिमाचल में रेड अलर्ट, जानें मौसम का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.