शिमला: राजधानी शिमला में शनिवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. छोटा शिमला के एरा होम इलाके में पांच मंजिला भवन ढह गया. मिली जानकारी के मुताबिक यह भवन शहर के कारोबारी का बताया जा रहा है. हालांकि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. घटना की जानकारी पर प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
पांच मंजिला भवन कुछ समय पहले ही तैयार हुआ है. हादसे के समय भवन में कोई मौजूद नहीं था. भवन ढहने से साथ लगते मकान को भी आंशिक नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी पर शिमला शहरी एसडीएम नीरज चांदला भी मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया.
नीरज चांदला ने कहा कि मकान के गिरने की वजह की पूरी तरह से जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि भवन गिरने की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर भेजे गए थे और इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. भवन गिरने से आसपास के भवनों को भी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जाएगी.
वहीं, स्थानीय पार्षद विदुषी ने कहा कि ये भवन बारिश के चलते नहीं गिरा है. उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण सही तरीके से नहीं हुआ था, जिसके चलते भवन गिरा गया है. ये भवन अभी ही हाल में बनाया गया था और फ्लैट भी बेचे गए थे. हालांकि हादसे के वक्त भवन में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था.