शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक बार फिर 5 एचपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं . यह तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और इसकी अधिसूचना भी जारी हो गई है. 2017 बैच के एचपीएस अधिकारी रमाकांत ठाकुर को एसडीपीओ सलूनी चंबा में लगाया है. 2013 बैच के एचपीएस अधिकारी अजय कुमार को डिप्टी एसपी 2आईआरबी सकोह जिला कांगड़ा में लगाया है. वहीं, 2018 बैच के एचपीएस अधिकारी विशाल वर्मा को एसडीपीओ नूरपुर लगाया है.
मानवेंद्र ठाकुर एसडीओपी पांवटा साहिब: वहीं, 2022 बैच के एच पी एस अधिकारी मानवेंद्र ठाकुर को एसडीपीओ पांवटा साहिब जिला सिरमौर में लगाया गया है. वहीं, 2022 बैच के एचपीएस अधिकारी भूपेंद्र सिंह को डीएसपी हेडक्वार्टर चंबा लगाया गया है. बता दें कि मंगलवार रात को प्रदेश सरकार ने एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे.
मंगलवार रात को 24 एचपीएस को किया था इधर से उधर: बता दें कि मंगलवार रात को भी हिमाचल सरकार ने 24 एचपीएस अधिकारियों का तबादला किया था. उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अब 5 एचपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. मंगलवार रात को जारी हुई सूची में दो आईपीएस का तबादला भी किया गया था. इस दौरान एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा को एआईजी पुलिस मुख्यालय शिमला. वहीं, एएसपी कांगड़ा मयंक चौधरी एसपी लाहौल-स्पीति बनाया गया था. रोज तबादला सूची जारी होने के बाद कर्मचारियों में इसको लेकर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. कर्मचारियों में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि अब किस विभाग में तबादलों की सूची सुखविंदर सिंह सरकार की तरफ से जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में 2 IPS और 24 HPS अधिकारी इधर से उधर, यहां हुआ SP लाहौल-स्पीति और ASP कागंड़ा का तबादला