शिमलाः राजधानी में नगर निगम के भरयाल कूड़ा संयंत्र में फिर से शनिवार सुबह ही आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद 9 बजे बालूगंज से अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई, लेकिन कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
बता दें कि कूड़े में लगी आग इतनी ज्यादा भड़क गई थी कि उसे बुझाने में अग्निशमन कर्मियों ने भी हाथ खड़े कर दिए. वहीं, आग से निकलने वाले जहरीला धुंआ आसपास के गांव और शहर में फैल गया.
अग्निशमन विभाग के अधिकारी डीडी शर्मा ने कहा कि सुबह 9 बजे कूड़ा सयंत्र में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर गाड़ियां भेज दी गई थी,लेकिन कूड़े में लगी आग को बुझाने में मुश्किलें आ रहीं थी. नगर निगम को इस आग को बुझाने के लिए जेसीबी लगा कर कूड़ा पलटने को कहा गया है, कूड़े पर पानी डालने से आग नहीं बुझ सकती है.
बता दें नगर निगम भरयाल में शहर का सारा कूड़ा डंप करता है और यहां हर साल आग लगती है. गर्मियों में भी इस कूड़े के पहाड़ में आग लग गई थी. जिसे भुझाने में एक सप्ताह लग गया था. वहीं, अब दोबारा से आग लग गई है जिससे निकलने वाले धुंए से लोग परेशान हैं.