शिमला: जिला में सर्दियां शुरू होते ही आगजनी के मामले बढ़ने लगे हैं. आए दिन शहर में भी आगजनी की घटना सामने आ रही हैं. ऐसे मामला राजधानी के रिज मैदान के पास एक निजी रेस्त्रां में सामने आया जब रसोई की चिमनी में आग भड़क गई. हालांकि अग्निशमन विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया लिया.
जानकारी के अनुसार रविवार शाम 4:35 दिन रिटीज सिनेमा हॉल की बिल्डिंग में स्थित द-ब्रयू -एस्टेट की चिमनी में अचानक आग लग गई. कर्मचारियों का कहना है की चिमनी के कार्बन ने आग पकड़ ली है, जिसे तुरंत ही फायर कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू कर लिया गया. अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
पढ़ें: अनुराग ठाकुर को अहम जिम्मेदारी, पार्टी ने J&K में स्थानीय निकाय चुनाव का प्रभारी बनाया