शिमला: राजधानी शिमला में भीषण आग लगने से 9 मकान जलकर राख हो गए. घटना जिले के नावर क्षेत्र की टिक्कर तहसील के दरोटी गांव का है, जहां एक घर में शनिवार देर रात अचानक से आग लग गई. वहीं, ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद दमकल कर्मियों की घंटों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में करोड़ों का नुकसान हुआ है. वहीं, प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.
दरअसल, टिक्कर तहसील में भीषण अग्निकांड हुआ है. टिक्कर के दरोटी गांव में आग लगने से 9 मकान जलकर राख हो गए. घटना शनिवार देर रात एक बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि एक मकान में आग लगी और देखते ही देखते साथ लगते मकान भी धू-धू कर जलने लगे. लोगों की चीख-पुकार के बीच आनन-फानन में ही मदद के लिए लोग एकत्रित हुए और आग बुझाने लगे. वहीं, फायर ब्रिगेड को भी आग लगने की सूचना दी गई. जिसके बाद कड़ी मशक्कत से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
एसडीएम सन्नी शर्मा ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. प्रभावितों को फौरी राहत दी जा रही है. राजस्व विभाग के कर्मचारी नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. अग्निकांड प्रभावितों की प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी. गौरतलब है कि अग्निशमन विभाग आगजनी के लिए दो मुख्य चीजे ही बताता आया है. एक शार्ट सर्किट और दूसरा गैस सिलेंडर, बता दें, शिमला शहर में भी इस साल जो भी बड़े अग्निकांड हुए है उसमें गैस सिलेंडर की लीकेज ही प्रमुख रहा है.
ये भी पढ़ें: 3 Trucks Caught Fire In Mandi: 9 मील के पास खड़े तीन ट्रक में लगी आग, देखते ही देखते जलकर हुए राख