शिमला: राजधानी के आईजीएमसी मेडिकल कॉलेज में अचानक आग लग गई. कॉलेज के कमरा नंबर 406 की पैथोलॉजी लैब में ये आग लगी जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया.
आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद अग्निशमन के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.
आग से नुकसान का अभी तक जायजा नहीं लिया गया, लेकिन जानकारी के अनुसार पैथोलॉजी लैब में रखे रिकार्ड, मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट, कमरे में रखा सामना जल कर राख हो गया है.
आग लगने का कारण सेल्फ के अचानक नीचे गिरने से केमिकल मिक्सर होने से लगना बताया जा रहा है. जहां सेल्फ गिरी वहां नीचे ब्लोअर रखा था और टेस्ट करने में प्रयोग आने वाला केमिकल था. अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें - जेंडर सेंसटाइजेशन पर शिक्षा विभाग की पहल, जागरूक होंगे छात्र