शिमला: राजधानी शिमला में आगजनी के मामले नहीं थम रहे हैं. आए दिन आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रोहड़ू बाजार का है. जहां एक दुकान में बुधवार को देर शाम भीषण आग लग गई. जानकारी के अनुसार शिमला जिले के रोहड़ू बाजार में हार्डवेयर की दुकान में आग भड़क गई. आग से दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.
जानकारी के अनुसार, आग ठाकुर हार्डवेयर नाम की दुकान में भड़की. दुकान में पेंट और तारपीन का तेल मौजूद था. इसके चलते आग और भड़क गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन तब तक आग बहुमंजिला भवन को पूरी तरह अपने चपेट में ले लिया था. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दमकल विभाग आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.
गैस सिलेंडर और शॉर्ट सर्किट मुख्य कारण: अग्निशमन विभाग शिमला ने यह पाया है कि आगजनी का मुख्य कारण गैस सिलेंडर से लेकर और वर्ष शॉर्ट सर्किट है. शिमला अग्निशमनअधिकारी मंसाराम ने बताया कि बीते 13 दिनों में शहर में पांच आगजनी के मामले सामने आए हैं, जिनमें दो बड़े हादसे ढली और लक्कड़ बाजार में हुआ है, जहां आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ था. अधिकारी ने बताया कि मार्च में 23 तारीख को भी आईजीएमसी में एक बड़ा अग्निकांड हुआ था , लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था और शहर में बड़ा हादसा रुक गया था. उन्हें लोगों से भी अपील की है कि सावधानी बरतें अपने घरों में गैस सिलेंडर को सावधानी पूर्वक जलाएं और बंद करें. बिजली के तारों को शॉर्ट सर्किट होने से बचाएं, अपने आसपास जलते हुए माचिस की तीली, बीड़ी सिगरेट ना फेंके इससे भी आग लग सकती है.
ये भी पढ़ें: सोलन जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, शहर में फुटपाथ और सड़क किनारे से हटाया अतिक्रमण