शिमला: विदेश से लौटने के बाद प्रशासन को सूचित न करने पर रोहडू के एक कारोबारी सहित परिवार के सभी सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि इस परिवार ने अपने विदेश दौरों की जानकारी छुपाई जिसके बाद प्रशासन की तरफ से ये कार्रवाई की गई है.
बीते दिनों परिवार थाईलैंड व सिंगापुर की यात्रा पर गया था. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने विदेश से लौटने वाले हर नागरिक को जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग या स्थानीय प्रशासन को सूचना देने के निर्देश दिए हैं. रोहड़ू के इस परिवार ने यह जानकारी छुपाई. जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
स्वास्थ्य विभाग ने पूरे परिवार को होम क्वारनटाइन कर दिया है. 4 दिनों तक उन्हें घर पर ही रहने की सलाह दी गई है. जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग लगातार एडवाइजरी जारी कर रहा है. इसमें निर्देश दिए जा रहे हैं कि यदि कोई लोग विदेशों से लौटे हैं तो इसकी सूचना प्रशासन को दें. अपना हैल्थ चेकअप करवाएं. डॉक्टर जो सलाह देते हैं उसका पालन करें.
जिला प्रशासन के आदेशानुसार ऐसे सभी लोग जो कुछ दिनों पहले विदेश यात्रा से लौटे हैं उन्हें खुद का मेडिकल चेकअप कराना जरूरी है. रोहडू प्रशासन को इसकी जैसे ही इसकी भनक लगी तो संबंधित परिवार का पता कर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
ये भी पढ़ें- पंजाब के सीएम ने राज्य में पूर्ण रूप से कर्फ्यू लगाने की घोषणा की