शिमलाः सब्जी मंडियों में इन दिनों मखनी बीन 5 हजार रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है. बरसात के दिनों में उगाई जाने वाली बीन की देश की बड़ी मंडियों में इन दिनों भारी मांग है. इस ये बेमौसमी बीन मंडियों में 40 रुपये प्रति किलो के औसत दाम से बिक रही है.
अच्छे दाम मिलने से किसान मालामाल हो रहे हैं. हिमाचल प्रदेश से रोजाना सैकड़ों टन बीन सीधे कोलकता और दिल्ली की मंडियों में भेजी जा रही हैं. करसोग के सब्जी बहुल क्षेत्रों में बेमौसमी बीन किसानों की मुख्य फसल है. इन दिनों अधिकतर क्षेत्रों में बीन का सीजन चरम सीमा पर है.
शिमला ढली सब्जी मंडी के आढ़ती एसोसिएशन के सलाहकार नाहर सिंह का कहना है. ये पहली बार है कि मंडियों में किसानों को बीन का अभी तक 40 रुपये तक औसत रेट मिला है. उन्होंने कहा कि इन दिनों मैदानी इलाकों में प्रदेश की बेमौसनी बीन की अधिक मांग है. मौसम की बेरुखी से करसोग में इस बार बीन की फसल कम बताई जा रही है, लेकिन मंडियों में अच्छा भाव मिलने से किसानों पर इसकी ज्यादा मार नहीं पड़ी है.