रामपुर/ शिमला: मंगलवार को भी जिला शिमला के रामपुर व आसपास के कुछ स्थानों पर दोपहर बाद बारिश हुई. बारिश के साथ कई स्थानों पर हल्की ओलावृष्टि भी हुई. बारिश व ओलावृष्टि से शाम के समय ठंड का एहसास हो रहा है. क्षेत्र में दिन की शुरुआत धूप खिलने के साथ हुई थी, लेकिन दोपहर 1 बजे तक आसमान में काले बादल छा गए और जिला के कई स्थानों में अंधेरा छाया रहा. इस दौरान रामपुर सहित आसपास कई स्थानों पर बारिश हुई.
बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है. राजधानी में अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों के दौरान शिमला में कई स्थानों पर बारिश हुई है. रामपुर में 6 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा सराहन में 4, कुमारसैन व ठियोग में 3, कुफरी में 2, मशोबरा व खदराड़ा में 1 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके बाबजूद शिमला के न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल दर्ज किया गया है, लेकिन बारिश व ओलावृष्टि से तापमान में फिर से गिरावट आ सकती है.
वहीं, बारिश व ओलावृष्टि से चिंतित बागवानों का कहना है कि इस बार सेब व अन्य फसल को ठंड की मार पड़ चुकी है. ऐसे में अब सेब व अन्य फलों की फसल कम होने की संभावना है. इस वक्त बारिश व ओलावृष्टि फलों के लिए काफी नुकसान दाई है. शिमला में बीते दिनों ओलावृष्टि से सेब सहित स्टोन फ्रूट की फसल को भारी नुकसान पहुचां है.