शिमला: जिला स्तरीय फाग मेले के तीसरे दिन अलग-अलग परिधानों में नाटी डालते हुए लोग नजर आए. पदम पैलस में हजारों की संख्या में पहुंचे क्षेत्र के लोगों ने अपने-अपने देवताओं के वाद्ययंत्रों के साथ पदम पैलस में खूब नाटी डाली. इस दौरान बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक खासा उत्साह दिखा.
मेले का शुभारंभ होली के दूसरे दिन से शुरू हो जाता है. कहा जाता है कि ये मेला बसंत आगमन पर लोग खुशी से मनाते हैं. पूरी सर्दी में लोग बर्फबारी व बारिश के कारण अपने घरों में ही रहते थे. बसंत आते ही खेतों के काम भी शुरू हो जाते हैं. तभी इस मेले को मनाने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर जाकर अपने खेती-बाड़ी के काम में जुट जाते थे.