ETV Bharat / state

संजौली में गैस रिसाव से धमाका, हादसे में 1 व्यक्ति झुलसा

शिमला के लोअर सांगटी में बुधवार सुबह एक एलपीजी के गैस रिसाब होने से धमाका हो गया. धमाके से घर के सभी दरवाजे और खिड़कियां टूट गए हैं. वहीं, हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया है.

author img

By

Published : Jul 31, 2019, 1:20 PM IST

घटनास्थल की तस्वीर

शिमला: संजौली इंजन घर के पास लोअर सांगटी में बुधवार को सुबह एलपीजी के गैस रिसाब होने से धमाका हो गया. हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया, जिसे उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया है.

Sanjauli
घटनास्थल की तस्वीर
Sanjauli
घटनास्थल की तस्वीर

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 6 बजकर 40 मिनट पर लोअर सांगटी में एक घर में गैस रिसाव से धमाका हो गया. हादसे में घर का मालिक रमेश कुमार शर्मा झुलस गया. वहीं, धमाके से घर के सभी दरवाजे और खिड़कियां टूट गए हैं. धमाके की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची.

Sanjauli
घटनास्थल की तस्वीर
Sanjauli
घटनास्थल की तस्वीर

इसके अलावा एसडीएम ग्रामीण नीरज गुप्ता समेत नायब तहसीलदार और पुलिस की टीम भी मौके पर जायजा लेने पहुंची. अग्निशमन विभाग के अनुसार धमाका होने से घटना स्थल में लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है.

ये भी पढ़ें-B. Ed काउंसलिंग का होगा मोप-अप राउंड, HPU ने छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म में खामियां सुधारने को दिया मौका

शिमला: संजौली इंजन घर के पास लोअर सांगटी में बुधवार को सुबह एलपीजी के गैस रिसाब होने से धमाका हो गया. हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया, जिसे उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया है.

Sanjauli
घटनास्थल की तस्वीर
Sanjauli
घटनास्थल की तस्वीर

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 6 बजकर 40 मिनट पर लोअर सांगटी में एक घर में गैस रिसाव से धमाका हो गया. हादसे में घर का मालिक रमेश कुमार शर्मा झुलस गया. वहीं, धमाके से घर के सभी दरवाजे और खिड़कियां टूट गए हैं. धमाके की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची.

Sanjauli
घटनास्थल की तस्वीर
Sanjauli
घटनास्थल की तस्वीर

इसके अलावा एसडीएम ग्रामीण नीरज गुप्ता समेत नायब तहसीलदार और पुलिस की टीम भी मौके पर जायजा लेने पहुंची. अग्निशमन विभाग के अनुसार धमाका होने से घटना स्थल में लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है.

ये भी पढ़ें-B. Ed काउंसलिंग का होगा मोप-अप राउंड, HPU ने छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म में खामियां सुधारने को दिया मौका

Intro:
संजौली में गैस रिसाव से धमाका ,एक झुलसा
शिमला।
संजौली इंजन घर के समीप लोअर सांगटी में बुधवार को सुबह एलपीजी के गैस रिसाब होने से धमाका हो गया। जिससे पूरी लोअर सांगटी हिल उठी। सुबह के समय लोग भी धमाके की आवाज सुनते ही अपने घरों से बाहर निकले। यह धमाका लोअर सांगटी के रमेश कुमार शर्मा के घर पर सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर हुआ। जिससे वह झुलस गए और धमाका होने से बेहोश हो गए।

Body:उन्हें उनके भाई आईजीएमसी अस्पताल के लिए एबुलेंस में ले गए। जहां उनका उपचार चल रहा है। वह लगभग बीस प्रतिशत तक झुलस गए हैं।वहीं धमाके की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। जिससे मौके पर अग्निशमन के सीएफओ जेसी शर्मा और डीएफओ डीसी शर्मा भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिससे वहां देखा कि एलपीजी के गैस रिसाब के धमाके से घर के सभी दरवाजे और खिड़कियां टूट गए। लेकिन घटना स्थल पर किसी का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
Conclusion:
धमाका होने से उनके घर के चार बैड रुम के सभी खिड़की दरवाजे टूटने से समान इधर उधर बिखर गया। इसके अलावा एसडीएम ग्रामीण नीरज गुप्ता सहित नाईब तहसीलदार, पुलिस की टीम भी मौके पर जायजा लेने पहुंची। अग्निशमन विभाग के अनुसार धमाका होने से घटना स्थल में लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान आंका गया हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.