शिमला: शहरवासियों को कर्फ्यू के दौरान टैक्स जमा करवाने में छूट दी गई है. यही नहीं जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती तब तक बिल जमा करवाने में भी छूट दे दी जाएगी. इसके अलावा जल निगम ने भी लोगों को राहत दी है. नगर निगम फिलहाल पानी के बिलों में कोई बढ़ोतरी नहीं करेगा.
शिमला महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि नगर निगम फिलहाल हाउस टैक्स और कूड़ा शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं करेगा. निगम हाउस टैक्स बढ़ाने पर तीन माह बाद मासिक बैठक में फैसला करेगा. फिलहाल लोगों को बिल जमा करवाने में छूट दे दी है और स्थिति सामान्य होने के बाद ही लोग बिल जमा करवा सकते हैं.
सत्या कौंडल ने कहा कि अगर किसी को बिल आया भी है तो उन्हें जमा करवाने की जरूरत नहीं है. लोग बाद में भी बिल जमा करवा सकते हैं.
बता दें कि नगर निगम 31 मार्च के बाद हाउस टैक्स के साथ कूड़ा टैक्स में दस फीसदी वृद्धि करने जा रहा था. इसके अलावा पानी की कीमतें भी बढ़ाई जा रही थी, लेकिन कोरोना कर्फ्यू के चलते शिमलावासियों को फिलहाल नगर निगम की ओर से राहत दी गई है.
ये भी पढ़ेंः EXCLUSIVE: कोरोना से बचने के लिए जानें क्या है डॉक्टर की सलाह