ETV Bharat / state

यूजी परीक्षाओं को लेकर HPU तैयार, 17 अगस्त से प्रदेश के 137 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा - Social Distancing

हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाओं को करवाने को लेकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई हैं. एचपीयू इन परीक्षाओं को एमएचआरडी की ओर से जारी एसओपी के आधार पर ही करवाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन परीक्षाओं को करवाने के लिए किया जाएगा. इसके लिए एचपीयू की ओर से यूजी के छात्रों के लिए 137 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

HPU shimla
HPU shimla
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 10:24 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाओं को करवाने को लेकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई हैं. एचपीयू इन परीक्षाओं को एमएचआरडी की ओर से जारी एसओपी के आधार पर ही करवाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन परीक्षाओं को करवाने के लिए किया जाएगा. इसके लिए एचपीयू की ओर से यूजी के छात्रों के लिए 137 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

विश्वविद्यालय का यही प्रयास है कि कोविड संकट के बीच में छात्रों को अपने क्षेत्र से दूर परीक्षा के लिए ना जाना पड़े. इसके लिए उन्हें अपने क्षेत्र के नजदीकी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे जिससे छात्र आसानी से अपनी परीक्षा दे सकें.

यूजी के अंतिम सेमेस्टर में 37 हजार के करीब छात्र परीक्षा देंगे, ऐसे में विश्वविद्यालय के समक्ष यह बड़ी चुनौती है कि किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग कर इन परीक्षाओं को करवाया जाए. विश्वविद्यालय की ओर से यह फैसला लिया गया है कि वह परीक्षार्थियों को उनके घर के नजदीक की परीक्षा देने की सुविधा देंगे.

जो भी छात्र अपने कॉलेज को छोड़कर दूसरे परीक्षा केंद्र में परीक्षा देना चाहता है. उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि उस केंद्र में यह कॉलेज में उसके संकाय की यूजी अंतिम वर्ष की परीक्षा हो रही हो. इसके बाद छात्र अपने घर के नजदीक जिस कॉलेज में परीक्षा देना चाहता है वह विश्वविद्यालय की ओर से उस छात्र को परीक्षा देने की सुविधा दी जाएगी.

विश्वविद्यालय की ओर से यह भी तय किया गया है, एमएचआरडी की ओर से जारी की गई है उन्हीं नियमों के तहत परीक्षाएं परीक्षा केंद्र में करवाई जाएंगी. परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी, जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तरह से किया जा सके और परीक्षा केंद्रों में छात्रों की ज्यादा भीड़ एकत्र ना हो.

पढ़ें: हिमाचल सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाओं को करवाने को लेकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई हैं. एचपीयू इन परीक्षाओं को एमएचआरडी की ओर से जारी एसओपी के आधार पर ही करवाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन परीक्षाओं को करवाने के लिए किया जाएगा. इसके लिए एचपीयू की ओर से यूजी के छात्रों के लिए 137 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

विश्वविद्यालय का यही प्रयास है कि कोविड संकट के बीच में छात्रों को अपने क्षेत्र से दूर परीक्षा के लिए ना जाना पड़े. इसके लिए उन्हें अपने क्षेत्र के नजदीकी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे जिससे छात्र आसानी से अपनी परीक्षा दे सकें.

यूजी के अंतिम सेमेस्टर में 37 हजार के करीब छात्र परीक्षा देंगे, ऐसे में विश्वविद्यालय के समक्ष यह बड़ी चुनौती है कि किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग कर इन परीक्षाओं को करवाया जाए. विश्वविद्यालय की ओर से यह फैसला लिया गया है कि वह परीक्षार्थियों को उनके घर के नजदीक की परीक्षा देने की सुविधा देंगे.

जो भी छात्र अपने कॉलेज को छोड़कर दूसरे परीक्षा केंद्र में परीक्षा देना चाहता है. उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि उस केंद्र में यह कॉलेज में उसके संकाय की यूजी अंतिम वर्ष की परीक्षा हो रही हो. इसके बाद छात्र अपने घर के नजदीक जिस कॉलेज में परीक्षा देना चाहता है वह विश्वविद्यालय की ओर से उस छात्र को परीक्षा देने की सुविधा दी जाएगी.

विश्वविद्यालय की ओर से यह भी तय किया गया है, एमएचआरडी की ओर से जारी की गई है उन्हीं नियमों के तहत परीक्षाएं परीक्षा केंद्र में करवाई जाएंगी. परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी, जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तरह से किया जा सके और परीक्षा केंद्रों में छात्रों की ज्यादा भीड़ एकत्र ना हो.

पढ़ें: हिमाचल सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.