शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी की रिक्त पड़ी सीटों को भरने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है. सत्र 2020- 21 के लिए पीएचडी में प्रवेश को लेकर शेड्यूल एचपीयू की ओर से जारी कर दिया गया है. पीएचडी की 90 रिक्त पड़ी सीटों को भरने के लिए 26 फरवरी को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.
अभ्यर्थी एचपीयू की वेबसाइट पर जाकर 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इससे पहले विश्वविद्यालय की ओर से सीधी भर्ती के माध्यम से भी पीएचडी की सीटों को भरा गया है और अब प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय की ओर से करवाई जा रही है.
इन विभागों में हैं रिक्तियां
विश्वविद्यालय की ओर से केमिस्ट्री विभाग में 16, गणित विभाग में 2, फिजिक्स विभाग में 2, बायोटेक्नोलॉजी विभाग में 3, कंप्यूटर साइंस में 19, इतिहास में 2, पॉलिटिकल साइंस में 8, संस्कृत विभाग में 2, कॉमर्स विभाग में 3, इकोनॉमिक्स विभाग में 7, हिंदी विभाग में 1, लोक प्रशासन विभाग में 2, विजुअल आर्ट्स विभाग में 1, सोशियोलॉजी विभाग में 2, लॉ विभाग में 1, एजुकेशन विभाग में 2, सायकोलॉजी विभाग में 5, टूरिज्म विभाग में 1, एचपीयूबीएस मैनेजमेंट में 7 और दीनदयाल उपाध्याय पीठ में 5 पीएचडी सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा लिया जाएगा.
80 अंकों की होगी प्रवेश परीक्षा
प्रवेश परीक्षा के लिए 80 अंक निर्धारित रखा गया है. अधिसूचना के तहत यूजीसी नेट/गेट उतीर्ण छात्रों को 20 फीसदी अंक, सेट उत्तीर्ण छात्रों को 15 फीसदी और प्रदेश विश्वविद्यालय से एमफिल और एमएलएम कर चुके छात्रों को 10 फीसदी अंक प्रवेश परीक्षा में दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः- पांवटा साहिब में बीडीसी मतगणना के वक्त हंगामा, भीड़ ने किया ऊर्जा मंत्री पर हमले का प्रयास