शिमला: कोरोना से लड़ाई में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे डॉक्टरों तक क्या उनकी अपनी सुरक्षा का समान पहुंच रहा है या नहीं यह महत्वपूर्ण सवाल है. इस बात की पड़ताल के लिए ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य विभाग के स्टोर में जाकर पड़ताल कर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ से बात की.
डॉ. रमेश ने बताया की प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना वायरस से सुरक्षा के सभी आवश्यक उपकरण दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से प्रदेश सरकार लगातर सम्पर्क में हैं. डॉ. रमेश ने कहा कि उनके पास उपकरणों की नियमित रूप से सप्लाई आ रही है.
डॉ. रमेश ने कहा कि स्टेट कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है. यहां से आवश्यकता अनुसार सामान अलग-अलग अस्पतालों को भेजा जा रहा है. डॉक्टर रमेश ने कहा कि समान की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा: CM