ETV Bharat / state

बस किराए में कटौती का नहीं कोई प्रस्ताव, मजबूरी में लिया गया है फैसला: बिक्रम ठाकुर - ईटीवी भारत

जयराम सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद परिवहन विभाग के तौर पर बिक्रम सिंह ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. ईटीवी भारत ने परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में राम जन्मभूमि शिलान्यास की सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 2:43 PM IST

शिमला: जयराम सरकार के 2.5 साल के कार्यकाल के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया. तीन नए विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. वहीं, एक बिक्रम सिंह ठाकुर को परिवहन विभाग के तौर पर एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई. कोरोना काल के समय में उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है. ईटीवी भारत ने परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने बातचीत की.

मंत्री ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और वह जानते हैं कि काम बहुत चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वह अभी विभाग के विभिन्न कामों को समझ रहे हैं और उसके बारे में अध्ययन कर रहे हैं. उन्हें विश्वास है कि वह आने वाले समय में इस विभाग और अपने कार्यकाल में अच्छा काम करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

परिवहन मंत्री ने कहा कि उन्होंने खुशी में किराए की बढ़ोतरी नहीं की है. किराए में मजबूरी के चलते बढ़ोतरी की गई है और आने वाले समय में किराए की कटौती को लेकर अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं है.

उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन योजना के तहत मिली सभी बसें अर्बन क्षेत्रों के लिए आई हैं, लेकिन उनमें बदलाव को लेकर पूरी तरह से विभाग, सीएम व अधिकारियों के साथ चर्चा करके निर्णय लिया जाएगा.

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि बीबीएन में सभी कंपनियों को कोविड के लिए सरकार की ओर से जारी निर्देशों को पालन करने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन असके बावजूद कुछ कंपनियां सरकार की गाइडलाइंस को फॉलो नहीं कर रही हैं. नई एसओपी में कोविड से बचाव के सभी प्रावधान शामिल किए गए हैं. इसके लिए कंपनियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी, जिससे वह सभी निर्देशों का पालन करें और कोरोना के मामलों में कमी लाई जा सके.

परिवहन मंत्री ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है. लंबे समय व संघर्ष के बाद राम जन्मभूमि का शिलान्यास हो रहा है. आने वाले दिनों में अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए मंत्री ने पीएम मोदी को बधाई दी और धन्यवाद किया है. इसके लिए उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें: CM जयराम का राम मंदिर के भूमि पूजन पर बधाई संदेश

शिमला: जयराम सरकार के 2.5 साल के कार्यकाल के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया. तीन नए विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. वहीं, एक बिक्रम सिंह ठाकुर को परिवहन विभाग के तौर पर एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई. कोरोना काल के समय में उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है. ईटीवी भारत ने परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने बातचीत की.

मंत्री ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और वह जानते हैं कि काम बहुत चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वह अभी विभाग के विभिन्न कामों को समझ रहे हैं और उसके बारे में अध्ययन कर रहे हैं. उन्हें विश्वास है कि वह आने वाले समय में इस विभाग और अपने कार्यकाल में अच्छा काम करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

परिवहन मंत्री ने कहा कि उन्होंने खुशी में किराए की बढ़ोतरी नहीं की है. किराए में मजबूरी के चलते बढ़ोतरी की गई है और आने वाले समय में किराए की कटौती को लेकर अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं है.

उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन योजना के तहत मिली सभी बसें अर्बन क्षेत्रों के लिए आई हैं, लेकिन उनमें बदलाव को लेकर पूरी तरह से विभाग, सीएम व अधिकारियों के साथ चर्चा करके निर्णय लिया जाएगा.

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि बीबीएन में सभी कंपनियों को कोविड के लिए सरकार की ओर से जारी निर्देशों को पालन करने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन असके बावजूद कुछ कंपनियां सरकार की गाइडलाइंस को फॉलो नहीं कर रही हैं. नई एसओपी में कोविड से बचाव के सभी प्रावधान शामिल किए गए हैं. इसके लिए कंपनियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी, जिससे वह सभी निर्देशों का पालन करें और कोरोना के मामलों में कमी लाई जा सके.

परिवहन मंत्री ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है. लंबे समय व संघर्ष के बाद राम जन्मभूमि का शिलान्यास हो रहा है. आने वाले दिनों में अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए मंत्री ने पीएम मोदी को बधाई दी और धन्यवाद किया है. इसके लिए उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें: CM जयराम का राम मंदिर के भूमि पूजन पर बधाई संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.